sb.scorecardresearch

Published 20:55 IST, September 6th 2024

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस : कोर्ट ने मुख्य आरोपी को 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

कोलकाता की एक अदालत ने यहां सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Rape-murder accused Sanjay Roy
Kolkata Rape-murder accused Sanjay Roy | Image: File

कोलकाता की एक अदालत ने यहां सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मुख्य आरोपी संजय रॉय की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 20 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले से जुड़े वकील अदालत कक्ष में उपस्थित थे, जबकि आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश हुआ।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो रॉय रोने लगा।

संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

राज्य विधिक सहायता द्वारा नियुक्त रॉय की वकील ने जमानत का अनुरोध किया और कहा कि उनके मुवक्किल को फंसाया गया है। वहीं, 40 मिनट की देरी से अदालत पहुंचे सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इससे मामले की जांच में बाधा आएगी।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इससे पहले, न्यायाधीश ने सीबीआई के जांच अधिकारी (आईओ) और वकील की अनुपस्थिति को लेकर नाखुशी जताई।

केंद्रीय एजेंसी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई के वकील के देरी से अदालत पहुंचने पर सवाल उठाया।

सीबीआई कर रही मामले की जांच

तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जांच अधिकारी कहां थे? वकील कहां थे? वे कहीं दिखाई नहीं दिए। यह मामले में सीबीआई की पूरी तरह से उदासीनता है। यह न्यायिक प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित करना है, जिसमें सीबीआई अपना कर्तव्य निभाने के बजाय भाजपा की वफादार सहयोगी की भूमिका निभा रही है।’’

नौ अगस्त की सुबह पुलिस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव बरामद किया था। नागरिक स्वयंसेवक रॉय को अपराध में कथित संलिप्तता के लिए अगले दिन कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: समस्तीपुर में दिल दहलाने वाली घटना, दिहाड़ी मांगा तो खंभे से बांधकर पीटा

Updated 20:55 IST, September 6th 2024