sb.scorecardresearch

Published 00:05 IST, August 23rd 2024

कोलकाता चिकित्सक दुष्कर्म-हत्या मामला: गिरफ्तार आरोपी अश्लील सामग्री देखने का आदी था

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के मनोविश्लेषण से संकेत मिला।

Follow: Google News Icon
  • share
'If Jawan's Desert Borders': TMC Draws Disgusting Parallel Between Kolkata Rape-Murder & Pulwama Attack
कोलकाता रेप-मर्डर केस | Image: PTI

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय के मनोविश्लेषण से यह संकेत मिला है कि वह विकृत व्यक्ति था और अश्लील सामग्री देखने का आदी था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के चिकित्सकों का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस का स्वयंसेवी रहा आरोपी ‘‘जानवर जैसी प्रवृत्ति’’ का है।

परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में मिला था। इस सिलसिले में रॉय को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आरोपी को कोई पश्चाताप नहीं है और बिना हिचक उसने घटना का हर छोटा-बड़ा ब्योरा सामने रखा। ऐसा लग रहा था कि उसे कोई पछतावा नहीं है।’’

रॉय के मोबाइल फोन से कई अश्लील सामग्री मिली हैं, जो कोलकाता पुलिस ने जब्त कर लिया था। बाद में, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि तकनीकी और वैज्ञानिक दोनों तरह के सबूत इस बात को ‘‘पूरी तरह से साबित’’ करते हैं कि आरोपी अपराध स्थल पर मौजूद था।

अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि फुटेज में रॉय को आठ अगस्त को पूर्वाह्न करीब 11 बजे छाती रोग विभाग वार्ड के पास देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘फुटेज में वह नौ अगस्त को सुबह करीब चार बजे फिर से उसी इमारत में प्रवेश करते हुए दिखा। कई तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत इसकी पुष्टि करते हैं।’’

अधिकारी ने डीएनए जांच के बारे में कुछ नहीं बताया।

उन्होंने मामले में कही जा रही इस बात पर भी कुछ भी बोलने से इनकार किया कि यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला नहीं है।

सीबीआई अधिकारियों ने रॉय के भवानीपुर स्थित आवास का निरीक्षण किया और उसके परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों तथा कोलकाता पुलिस बल में उसके सहकर्मियों से भी बात की।

Updated 00:05 IST, August 23rd 2024