sb.scorecardresearch

Published 10:47 IST, August 23rd 2024

Kolkata: संदीप घोष से 8वें दिन CBI की पूछताछ, आरोपी संजय रॉय की होगी कोर्ट में पेशी; बड़े अपडेट्स

संदीप घोष से CBI 7 दिनों में 88 घंटे से ज्यादा सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। आज फिर उनका सवालों से सामना हो रहा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Rape Murder Case
कोलकाता रेप-मर्डर केस | Image: PTI

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी मामले में हर रोज बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मामले में सीबीआई की जांच जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी सीबीआई की रडार पर हैं। उनकी भूमिका लगातार संदिग्ध बनी हुई है और इसलिए सीबीआई संदीप घोष से सवाल-जवाब कर रही है।

संदीप घोष से पिछले 7 दिनों से सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है। आज उनसे फिर पूछताछ होगी। लगातार 8वें दिन पूछताछ के लिए संदीप घोष CBI दफ्तर पहुंच चुके हैं।

संदीप घोष से 7 दिनों में 88 घंटे पूछताछ

इससे पहले गुरुवार (22 अगस्त) को उनसे 10 घंटे तक पूछताछ चली थी। 7 दिनों में पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई 88 घंटे से ज्यादा सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

संदीप घोष समेत 4 डॉक्टरों के पॉलीग्राफी टेस्ट की मिली परमिशन

वहीं, सीबीआई जल्द ही संदीप घोष समेत उन 4 डॉक्टरों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी में हैं, जिनके साथ घटना वाली रात पीड़िता ने खाना खाया था। पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए सीबीआई को परमिशन मिल गई है। इसके जरिए केस से जुड़े कुछ बड़े राज सामने आ सकते हैं।

आरोपी संजय रॉय की भी होगी कोर्ट में पेशी

वहीं, आज कोलकाता की सिलाहलदा कोर्ट में आरोपी संजय रॉय की भी पेशी होगी। संजय की रिमांड खत्म हो रही है, जिसके चलते उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि सुरक्षा कारणों से यह तय नहीं है की आरोपी को कोर्ट फिजिकली या वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कैसे पेश किया जाएगा।

इसके अलावा कलकत्ता कोर्ट को आज शाम 5.30 बजे से पहले संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट पर फैसला देना है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर कोर्ट को आज शाम तक फैसला देने के लिए कहा है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में बीते दिन इस मामले में सुनवाई हुई थीं। इस दौरान CBI ने SC में आरोप लगाया कि पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था, क्योंकि जब तक केंद्रीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल में छेड़छाड़ की जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेपकांड की सुनवाई के समय कपिल सिब्बल को हंसना पड़ा भारी, भड़के SG मेहता- किसी की गरिमा…

Updated 10:47 IST, August 23rd 2024