sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:40 IST, August 29th 2024

'आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज, सपा का इतिहास गुंडागर्दी का रहा...', कानपुर में बोले CM योगी

India News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान 'बंगाल जला तो दिल्ली, यूपी, बिहार,झारखंड, असम और ओडिशा भी जलेगा' पर बवाल जारी है। बीजेपी के नेता इस बयान को लेकर उन्हें घेर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने रेपकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
yogi-adityanath-in-Agra
सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: X - @myogiadityanath

23:18 IST, August 29th 2024

India News Live: वडोदरा में जल्द बहाल होगी बिजली

India News Live: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "आज वडोदरा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और अधिकारियों के साथ बैठक की व कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वडोदरा के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने वडोदरा के लिए विश्वामित्री नदी पुनरुद्धार और पुनर्वास की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को शीघ्र ही सैद्धांतिक मंजूरी दे दी... इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सफाई, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली पर तत्काल काम के लिए एक टीम नियुक्त की है, आज रात एक टीम वडोदरा भेजी जाएगी... बिजली बहाल की जाएगी... जल्द से जल्द सभी काम किए जाएंगे... नुकसान का सर्वेक्षण किया जा रहा है ताकि लोगों को जल्द से जल्द मदद मिल सके। राज्य सरकार की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।"


23:19 IST, August 29th 2024

India News Live: BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म

India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी मुख्यालय से रवाना हुए। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।



22:07 IST, August 29th 2024

India News Live: बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने वडोदरा पहुंचे सीएम पटेल

India News Live: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गृह मंत्री हर्ष संघवी के साथ सरकारी स्कूलों में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने वडोदरा पहुंचे।


22:06 IST, August 29th 2024

India News Live: जयपुर में दो मंजिला इमारत गिरी

India News Live: जयपुर के जवाहर नगर में दो मंजिला इमारत गिरी, नगर निगम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।



19:32 IST, August 29th 2024

India News Live: भाजपा की हरियाणा में कोई पकड़ नहीं: कुमारी शैलजा

India News Live: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "हरियाणा विधानसभा के चुनाव हैं। हाईकमान को हमारे लिए जो भी आदेश होगा उसकी पालना करेंगे। भाजपा की हरियाणा में कोई पकड़ नहीं है। आम नागरिक को साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस की सरकार लोग बनाना चाहते हैं। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, भाजपा के पास कुछ दिखाने को भी नहीं है। इनके आधे लोग रूठ कर घर बैठे हुए हैं, ये क्या चुनाव लड़ेंगे।"


19:26 IST, August 29th 2024

India News Live: तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन

India News Live: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "अगर किसी और राज्य में ऐसा होता कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तीनों जेल में होते तो अब तक पार्टी टूट चुकी होती और सरकार गिर चुकी होती, लेकिन यह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है जो तमाम मुश्किलों के बावजूद, मुख्यमंत्री के जेल में होने के बाद भी काम कर रही है। आज तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया गया, जिसमें हजारों गरीब लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।"



19:24 IST, August 29th 2024

JP(रामविलास) का अध्यक्ष चुने जाने पर चिराग पासवान ने किया धन्यवाद

India News Live: LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दूसरी बार मुझे सौंपी गई है। इसके लिए मैं पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि अगले 5 सालों में पार्टी को नई बुलंदियों तक ले जाने की ज़िम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाने का काम करूंगा।"


18:27 IST, August 29th 2024

India News Live: कोलकाता रेप केस के पीड़ित परिवार का बयान

India News Live: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामला | मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने कहा, "...हम न्याय की उम्मीद करते हैं, जो लोग हमारे लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे, अगर हम उनकी कोई मदद कर सकते हैं तो हम जरूर करेंगे... हम पुलिस के काम के संतुष्ट नहीं थे इसलिए हम हाई कोर्ट के पास गए थे और कोर्ट ने यह मामला CBI को दिया... संदीप घोष रोज CBI के पास जा रहे हैं... हमें शुरू से ही विभाग(आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) पर शक था.. शुरू से ही विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने हमें बहुत देरी से सूचना दी, उनके विश्वास पर ही हमने बेटी को छोड़ा था... उन्होंने(ममता बनर्जी) कल जो कहा उससे हमें दुख हुआ, परिवार न्याय नहीं चाहता का क्या मतलब है, पूरा देश हमारी बेटी के लिए लिए न्याय की मांग कर रहा है और हम न्याय नहीं चाहेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है?... जो चाहे जो बोले हम अपना दुख किसी को नहीं समझा सकते..."



18:26 IST, August 29th 2024

India News Live: राजनाथ सिंह ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया

India News Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी नौसेना कमान बेस पर INS अरिघाट को भारतीय नौसेना में शामिल करने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।


17:49 IST, August 29th 2024

India News Live: BJP और बंगाल विरोधी लॉबी ममता को बना रही निशाना: TMC

India News Live: हाल ही में एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "इस समय, मेरे पास इस पर कोई टिप्पणी नहीं है क्योंकि हमारा शीर्ष नेतृत्व और हमारे वकील इस मामले को देख रहे हैं। भाजपा और बंगाल विरोधी लॉबी ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं और बंगाल को अशांत कर रहे हैं। उन्होंने कई तरीकों से योजना बनाई है।"



17:48 IST, August 29th 2024

India News Live: सीएम सुक्खू की पहली की विक्रमादित्य सिंह ने किया स्वागत

India News Live: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर कहा कि, "मुख्यमंत्री ने एक अच्छी पहल की है... उन्होंने विधायकों से भी कुछ समय के लिए अपना वेतन छोड़ने की अपील की है, ताकि प्रदेश में वित्तीय संकट से बाहर आने में कुछ मदद मिले। हम प्रदेश में संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे वह आबकारी नीति को मजबूत करने की बात हो या जल संसाधन या खनन प्रक्रिया के जरिए हो... हमें केंद्र से जो आपदा के बाद राहत कोष मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिला है। आपदा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ में बहुत सीमित धनराशि मिली है, फिर भी हमारा प्रयास प्रदेश में समान विकास सुनिश्चित करना है।"


17:46 IST, August 29th 2024

India News Live: आपदा में भारत सरकार को दिल खोलकर पैसा देना चाहिए: कांग्रेस

India News Live: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "कोरोना काल में पंजाब के हम सभी मंत्रियों ने अपना एक महीने का वेतन छोड़ दिया था। जब भी ऐसी आपदा आए, बाढ़ आए, तो भारत सरकार को दिल खोलकर पैसा देना चाहिए, आपदा के बाद राज्य को अपने पैरों पर खड़ा करने में उन्हें मदद करनी चाहिए..."



16:58 IST, August 29th 2024

India News Live: अगले दो महीने का वेतन नहीं लेगें कैबिनेट के सदस्य: सीएम सुक्खू

India News Live: हिमाचल प्रदेश CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''कैबिनेट में चर्चा के बाद कैबिनेट के सभी सदस्यों ने तय किया कि जब तक आने वाले समय में प्रदेश में सुधार नजर नहीं आता, अगले 2 महीने तक न वेतन लेंगे, न TA लेंगे, न DA लेंगे...मैंने सभी विधायकों से भी अनुरोध किया है...''


16:55 IST, August 29th 2024

India News Live: ममता बनर्जी नहीं चाहती मामले की ठीक से जांच हो: अधीर रंजन

India News Live: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम बंगाल के लोगों और मृतक डॉक्टर के परिवार की मांगों में अपना स्वर मिला रहे हैं... ममता बनर्जी खुद नहीं चाहती हैं कि इस मामले की ठीक से जांच हो क्योंकि कई रहस्य सामने आएंगे, वह नहीं चाहती कि ऐसा हो, इसलिए वह अनाप-शनाप बोलकर और लोगों को डराकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं... लेकिन यह एक जन आंदोलन बन गया है..."



15:50 IST, August 29th 2024

India News Live: कांग्रेस ने कोलकाता रोपकांड के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन किया

India News Live: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया।


15:46 IST, August 29th 2024

India News Live: सीएम ममता के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव

India News Live: बिहार के नेता प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "भाजपा पूरे पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रही है। भाजपा के लोग शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। वे लगातार लोगों को भड़का रहे हैं लेकिन बंगाल या किसी अन्य राज्य के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। जहां तक ​​बलात्कार की घटनाओं का सवाल है, वह उत्तर प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों में सबसे ज्यादा हैं। बिहार में यह लगातार हो रहा है तो इसपर क्यों उन्होंने चुप्पी साधी है? भाजपा हर जगह दहशत का माहौल बनाना चाहती है लेकिन वे इसमें पूरी तरह असफल रहेंगे।"



14:56 IST, August 29th 2024

उमर अब्दुल्ला का बयान

जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारी कोशिश है कि बीजेपी के खिलाफ हम एक यूनाइटेड फ्रंट लेकर खड़े हो और उन्हें कम से कम सीट जीतने का मौका दें।"


14:27 IST, August 29th 2024

AAP में फिर से शामिल हुए पार्षद राम चंद्र

दिल्ली में पार्षद राम चंद्र AAP नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) में फिर से शामिल हुए। राम चंद्र और AAP के 4 अन्य पार्षद हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। AAP में वापस आकर रामचंद्र ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी और वह जीवन भर आम आदमी पार्टी में ही रहेंगे।



14:26 IST, August 29th 2024

BJP में शामिल होने पर क्या बोले चंपई सोरेन?

BJP में शामिल होने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  चंपई सोरेन ने कहा, "हम बहुत सोच समझकर उस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और वहां से हम आदिवासी के अस्तित्व को बचाएंगे।"


13:07 IST, August 29th 2024

राष्ट्रपति के बयान पर पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेप-हत्याकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, " राष्ट्रपति ने जो ये मुद्दा उठाया है हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, महाराष्ट्र के बदलापुर, कोल्हापुर,रत्नागिरी,पुणे,राजस्थान के जोधपुर के तमाम वारदातों का भी जिक्र करना चाहिए। ताकि ऐसा न लगे कि वह एक राज्य को लेकर बस बोल रही हों।'



12:48 IST, August 29th 2024

कानपुर में सपा पर बरसे CM योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं ऋण मेले में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है, कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये प्रदेश तय करता है, लेकिन इससे पहले के दृश्य और आप सपा के कारनामों से तो परिचित है गुंडागर्दी ,अराजकता इनकी पहचान थी, बेटियों की सुरक्षा पर खतरा करना इनकी पहचान थी। इनके समय में क्या-क्या होता था ये सब जानते हैं।"


12:32 IST, August 29th 2024

वडोदरा में मगरमच्छ का रेस्क्यू

गुजरात के वडोदरा में वन विभाग ने महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा के परिसर से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।



11:48 IST, August 29th 2024

बहराइच में एक और भेड़िया पकड़ा गया

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज एक भेड़िए को सिसैया इलाके से पकड़ लिया गया है। ऐसे में कुल छह भेड़ियों में से 4 भेड़िए पकड़ लिए गए हैं। वहीं 'ऑपरेशन भेड़िया' के तहत बाकी दो की तलाश जारी है। 
 


10:54 IST, August 29th 2024

राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षा बलों द्वारा गांव खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।



10:54 IST, August 29th 2024

लोकप्रियता खो चुकी हैं ममता- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बंगाल में ममता बनर्जी हार चुकी हैं, अपनी लोकप्रियता खो चुकी हैं इसलिए वे असंवैधानिक बातें बोल रही हैं, संघीय ढांचा को तोड़ रही हैं।"


10:53 IST, August 29th 2024

शिवराज सिंह चौहान ने लगाया पौधा

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधा लगाया। उन्होंने कहा, "पाएम मोदी का ये बहुत पवित्र अभियान है जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बारिश के बीच बड़े उत्साह से भाग लिया है। जिन्होंने पेड़ नहीं लगाया है वो जरूर 'एक पेड़ मां के नाम' लगाए।"



09:47 IST, August 29th 2024

देहरादून-उत्तरकाशी में भारी बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने आज 29 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 


09:24 IST, August 29th 2024

पटना में घर की दीवार गिरने से 40 लोग घायल

पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के एक गांव में कल एक घर की दीवार गिरने से लगभग 40 लोग घायल हो गए। वे वहां एक पूजा कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे। घायलों का इलाज चल रहा है। एसडीपीओ मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने कहा, "28 अगस्त को पुनपुन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक घर की दीवार गिरने की सूचना मिली थी। हमें यह भी पता चला कि कुछ लोग मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस अधिकारी, प्रशासन अधिकारी और एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके से करीब 40 लोगों को घायल अवस्था में निकाला गया। वहां एक पूजा कार्यक्रम के लिए करीब 100 लोग एकत्र हुए थे। स्थिति सामान्य है। घायलों का इलाज चल रहा है।''



08:46 IST, August 29th 2024

कुपवाड़ा में दो और तंगधार में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। राजौरी, माछिल और तंगधार...तीन अलग अलग जगहों से एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं। इस बीच सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में दो और तंगधार में एक आतंकी को मार गिराया है। 


08:04 IST, August 29th 2024

मनसुख मंडाविया ने दी मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की।



08:03 IST, August 29th 2024

गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर

भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा। वीडियो नमो घाट से है।


07:39 IST, August 29th 2024

भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव

दिल्ली-NCR में देर रात से झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के चलते सड़कें-अंडरपास सबकुछ जलमग्न हो गया। इसकी वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। धौला कुआं के पास शंकर विहार से एक वीडियो सामने आया है। 



07:30 IST, August 29th 2024

राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को रात सुरक्षा बलों द्वारा गांव खीरी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के सामान्य क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान खीरी मोहरा इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। घेराबंदी वाले इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।


07:29 IST, August 29th 2024

आज से धरना शुरू करेगी BJP

पश्चिम बंगाल में सड़कों पर संग्राम आज भी जारी रहेगा। कोलकाता कांड के खिलाफ बीजेपी आज से 7 दिन का धरना शुरू करने जा रही है। इस दौरान जगह-जगह पर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेगी। 



07:29 IST, August 29th 2024

IMA ने संदीप घोष की सदस्यता की निलंबित

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। IMA ने बुधवार को घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है। यह कार्रवाई आईएमए की अनुशासन समिति ने की है। 

Updated 23:58 IST, August 29th 2024