अपडेटेड 18 January 2026 at 19:56 IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, जैश के कई आतंकियों को सेना ने घेरा; सर्च ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्‍टर से उतारे गए जवान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां सेना, पुलिस और पैरा स्पेशल फोर्सेज के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया था, जिस दौरान छिपे 2-3 आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी की जा रही है और आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां सिंहपोरा के एक सुदूर वन क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों के होने की संभावना है। यहां 2-3 आतंकी घिरे हुए हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

सुरक्षाबलों पर अचानक होने लगी फायरिंग

सैन्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार दोपहर को किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया। तभी सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी। 

इसके बाद से सुरक्षाबलों की ओर से लगातार जवाबी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है। 

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी

यहां तनावपूर्ण माहौल के बीच ड्रोन और हेलीकॉप्टर से पुलिस और सेना के जवानों के द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों के पास एके-47 राइफल्स, ग्रेनेड और अन्य हथियार हो सकते हैं। इसलिए, सुरक्षा बलों के द्वारा सावधानी बरतते हुए निगरानी की जा रही है। यह मुठभेड़ 17 आरआर, 11 आरआर और 2 PARA स्पेशल फोर्सेज के संयुक्त ऑपरेशन के तहत चल रही है। 

Advertisement

आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी

सूत्रों के मुताबिक, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इनपुट के आधार पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, जो जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पूरे एरिया को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है और आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इलाके से दूर रहें और सतर्क रहें। 

ये भी पढ़ें:  Pakistan : कराची के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, कम से कम 3 लोगों की मौत, दर्जनों दुकानें जलकर राख 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 19:47 IST