अपडेटेड 20 July 2024 at 23:05 IST
NEET Paper Leak: CBI का बड़ा एक्शन, भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों के साथ किंगपिन भी गिरफ्तार
CBI Action: भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो छात्रों जिनके नाम कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार है इन्हें गिरफ्तार किया। दोनों पेपर सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे
- भारत
- 2 min read

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए नए खुलासे हो रहे है। बिहार, महाराष्ट्र के बाद अब इसके तार राजस्थान से भी जुड़ने लगे है। सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए राजस्थान के भरतपुर से नीट पेपर लीक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार (20 जुलाई) को राजस्थान के भरतपुर से दो मेडिकल छात्र और एक किंगपिन गिरफ्तारी हुई।
भरतपुर से तीन गिरफ्तारियां
सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो छात्रों जिनके नाम कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार है इन्हें गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों पेपर सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे। इसके अलावा शशि नाम का किंगपिन भी अरेस्ट हुआ है जो पंकज उर्फ आदित्य जिसने हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चुराया था, उसकी मदद करता था। ये स्टूडेंट्स और किंगपिन सभी 5 मई यानी पेपर के दिन सुबह हजारीबाग के सेंटर पर मौजूद थे।
रिम्स मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट को भी किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार भरतपुर के इन दो स्टूडेंट्स के अलावा शुक्रवार (19 जुलाई) को रिम्स मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है। सुरभि भी स्कूल में मौजूद थी और पेपर सॉल्व कर रही थी। इसके अलावा सुरेंद्र नाम के एक शख्स को बीते दिन हजारीबाग से गिरफ्तार किया, जो पेपर चुरान में पंकज का मददगार था।
Advertisement
इससे पहले गुरुवार (18 जुलाई) को सीबीआई ने पटना एम्स के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स चंदन कुमार, राहुल कुमार, करण जैन और कुमार शानू को गिरफ्तार किया था। ये भी सब पेपर सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे।
पेपर चोरी करने और बांटने के आरोप
मामले में गिरफ्तार हुए एक आरोपी पंकज उर्फ आदित्य पर हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चुराने का आरोप है। उसने पेपर चोरी करने के बाद पटना, रांची, भरतपुर के मेडिकल स्टूडेंट्स को हजारीबाग के नीट सेंटर यानी OASIS स्कूल 5 मई को पेपर के दिन पहली शिफ्ट में बुलाया और इनसे पेपर सॉल्व करवाया।
Advertisement
इसके अलावा पेपर को व्हॉट्सऐप पर शेयर करने वाले स्टूडेंट्स को एक स्कूल में इकट्ठा करके पेपर बांटने वाले OASIS स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल समेत कुल अब तक 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी संजीव मुखिया अभी तक फरार है। उसकी तलाश लगातार जारी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 23:05 IST