अपडेटेड 31 July 2024 at 14:55 IST
केरल में टला खतरा! बारिश को लेकर मौसम विभाग की नई अपडेट, जानें वायनाड में कैसा रहेगा मौसम
केरल के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। IMD के मुताबिक वायनाड समेत कई जिलों में बारिश से राहत मिलने वाली है।
- भारत
- 3 min read

केरल के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। भारी बारिश का सामना कर रहे केरल के वायनाड समेत कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। मगर IMD की नई अपडेट के मुताबिक अब बारिश की संभावना थोड़ी कम हो गई है। इसे देखते हुए कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, वायनाड में भूस्खलन की घटना के बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक बार फिर सक्रीय हो गया है। बीते कई दिनों से केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान भूस्खलन और पेड़ गिरने की भी अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। केरल के कई जिलों में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने थोड़ी राहत भरी खबर दी है।
केरल के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
IMD ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पहले भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया था। पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।
वायनाड में अब तक 158 लोगों की मौत
वहीं, केरल के वायनाड में बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। अभी तक 158 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा बढ़ने की संभावना भी है। वो इसलिए कि मलबे में अभी भी लोगों के दबे होने की आशंका। लोगों की जान बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू जारी है। भारतीय सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है।
Advertisement
वायनाड में बारिश से राहत
मूसलाधार बारिश के कारण चूरलमाला और मुंदक्कई गांवों में पहाड़ियां ढह गई। लैंडस्लाइड के बाद वायनाड का मंजर काफी भयावह। हर तरफ मलबा,कीचड़ नजर आ रहा है। मलबा में लाशों का ढेर है। कीचड़ के अंदर से मानव अंग निकल रहे हैं। कमर तक मलबे के बीच NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोग अपनों की तलाश मे अब भी भटक रही है। राहत की बात यह है कि वायनाड में बारिश रूक गई है। जिससे रेस्क्यू में थोड़ी परेशानी कम हो रही है।
यह भी पढ़ें: मुंह में कीचड़, कमर तक मलबा और लाशों का ढेर...केरल में कुदरती तबाही को लेकर 2 दिन का शोक
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 14:55 IST