sb.scorecardresearch

Published 13:43 IST, September 27th 2024

केरल के त्रिशूर में बदमाशों ने तीन ATM से उड़ाए 70 लाख रुपये, CCTV कैमरों को तोड़कर मिटाया सबूत

केरल के त्रिशूर जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात गिरोह ने तीन एटीएम को निशाना बनाया और करीब 70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Kerala Thrissur stole Rs 70 lakh from three ATM
त्रिशूर में तीन ATM से 70 लाख रुपये की लूट | Image: X

केरल के त्रिशूर जिले में शुक्रवार को एक अज्ञात गिरोह ने तीन एटीएम को निशाना बनाया और करीब 70 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना का पता तब चला जब एटीएम के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने मप्राणम, त्रिशूर पूर्व और कोलाझी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को निशाना बनाया। नगर पुलिस आयुक्त आर. इलांगो ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘घटना देर रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच हुई। एक एटीएम ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में है जबकि दो अन्य नगर पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में स्थित हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और एटीएम मशीन को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया।’’

गिरोह के संबंध में पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं और उसने पड़ोसी तमिलनाडु में भी जांच शुरू की है।पुलिस के अनुसार, गिरोह सबसे पहले मप्राणम स्थित एटीएम पहुंचा और वहां से करीब 35 लाख रुपये लूटे। इसके बाद वे शहर पहुंचे और शोरनूर रोड स्थित एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया तथा करीब 9.5 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने एसबीआई की कोलाझी शाखा के एटीएम को निशाना बनाया, जहां से उन्होंने करीब 25 लाख रुपये लूटे। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 3 कोच की खिड़कियों के शीशे टूटे

Updated 13:43 IST, September 27th 2024