अपडेटेड 19 June 2024 at 16:26 IST

बम धमाका: भाजपा ने माकपा पर केरल के कन्नूर में शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया

कन्नूर में बम धमाके में 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद बुधवार को बीजपी ने माकपा पर गंभीर आरोप लगाया।

Follow : Google News Icon  
K Surendran
K Surendran | Image: PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजनीतिक रूप से संवेदनशील कन्नूर में एक बम धमाके में 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद बुधवार को केरल के सत्तारूढ़ दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधा और संशय व्यक्त किया कि माकपा नेतृत्व इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को कन्नूर जिले में थलस्सेरी के समीप 86 वर्षीय वेलायुधन एक निर्जन स्थान से नारियल लाने गये थे और जब उन्होंने वहां पड़े एक बम को उठाकर खोलने का प्रयास किया तब उसमें धमाका हो गया और उनकी जान चली गयी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि जिस स्थान पर बम धमाका हुआ है, वहां कई असामाजिक गतिविधियां चलने की खबर है तथा वामदल का नेतृत्व इन बातों से वाकिफ है।

उन्होंने बताया कि माकपा नेतृत्व को भलीभांति मालूम है कि वहां बम बनाये जाते हैं। सुरेंद्रन ने संवाददाता सम्मेल में कहा कि माकपा हाल के लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बाद राज्य में मुश्किल दौर से गुजर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की अंदरूनी कलह और नेतृत्व के भ्रष्टाचार के प्रति (कार्यकर्ताओं के बीच) नाराजगी भी माकपा का पीछा कर रही है।

सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘इसलिए हमें संदेह है कि कहीं पार्टी नेतृत्व ही ऐसी गतिविधियां तो नहीं करा रहा है और अतीत के भांति हिंसा एवं बम धमाकों के जरिए कन्नूर को तनावपूर्ण माहौल में झोंक रह है।’’ उन्होंने कहा कि बम धमाके जैसी घटनाएं इस संदेह को बल देती हैं कि माकपा नेतृत्व कन्नूर के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की चेष्टा कर रहा है । उन्होंने इस घटना की समग्र जांच की मांग की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दिया फिर झटका

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 16:26 IST