sb.scorecardresearch

Published 22:51 IST, October 9th 2024

केरल के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में मुझे अंधेरे में रख रहे: राज्यपाल

केरल के राज्यपाल ने पिनराई मुख्यमंत्री विजयन पर यह आरोप लगाना जारी रखा कि वह राष्ट्र की सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
 Kerala Governor Arif Mohammed Khan
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान | Image: PTI

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर यह आरोप लगाना जारी रखा कि वह राष्ट्र की सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों के बारे में उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं।

खान ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने एक ‘प्रेस वार्ता’ में राज्य में सोने की तस्करी गतिविधियों का जिक्र किया था और पुलिस की वेबसाइट के अनुसार तस्करी की गई पीली धातु की बिक्री से प्राप्त आय का इस्तेमाल प्रतिबंधित संगठनों के वित्तपोषण के लिए किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इस बारे में उन्हें अंधेरे में रख रहे हैं।

खान ने दावा किया कि, ‘‘मेरा कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य में कोई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां न हों। मुझे ऐसी गतिविधियों के बारे में राष्ट्रपति को सूचित करना है। लेकिन, वह (मुख्यमंत्री) मुझे अंधेरे में रख रहे हैं, जबकि उन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के संबंधित मामलों में मुझे जानकारी देनी चाहिए थी।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ‘राजनीतिक उद्देश्यों के लिए झूठ बोल रहे थे’ और उनके कार्यों से संकेत मिलता है कि ‘‘वह कुछ छिपा रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार गठन को लेकर बड़ा अपडेट, अब दशहरे के बाद होगा शपथ ग्रहण

Updated 22:51 IST, October 9th 2024