sb.scorecardresearch

Published 15:43 IST, August 27th 2024

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

Follow: Google News Icon
  • share
PM MODI & CM Pinarayi Vijayan
PM MODI & CM Pinarayi Vijayan | Image: pti

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद विजयन की उनके साथ यह औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’ तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक फोटो में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को भगवान श्री पद्मनाभ स्वामी की मूर्ति भेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यद्यपि पहले कहा जा रहा था कि इस भेंट के दौरान भूस्खलन प्रभावित वायनाड में पुनर्वास के विषय पर चर्चा होगी, लेकिन अभी इसकी पुष्टि होना शेष है।

यह भी पढ़ें: बसपा की फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं मायावती, आकाश आनंद का भी कद बढ़ा

Updated 16:18 IST, August 27th 2024