अपडेटेड 2 October 2023 at 17:11 IST
Karwa Chauth 2023 Date: पहली बार करने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत! जानिए तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
Karwa Chauth Vrat: अगर आप करवा चौथ का व्रत करने जा रही हैं तो आपको इसकी तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त नोट कर लेना चाहिए।

Karwa Chauth Vrat Ki Date: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। जिनमें एक व्रत करवा चौथ का भी है। हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बेहद खास महत्व है। ये व्रत खासतौर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और बेहतर सेहत के लिए करती हैं। अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को करती हैं, माना जाता है कि अगर कोई कुंवारी लड़की करवा चौथ का व्रत करती है तो उसे मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- कब है करवा चौथ?
- सुहागिनें क्यों रखती है करवा चौथ का व्रत?
- जानिए इस व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ का ये व्रत सुहागिनें दिनभर निर्जला रहकर पूरा करती हैं। जी हां, इस व्रत में सुहागिनें न ही कुछ खाती हैं और न ही पानी की एक बूंद पीती हैं। इतना ही नहीं, दिनभर निर्जला व्रत करने के बाद महिलाएं रात में चांद को देखकर ही व्रत का पारण करती हैं। वहीं, करवा चौथ हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। चलिए जानते हैं इस साल सुहागिनों का ये व्रत किस तारीख को मनाया जाएगा।
करवा चौथ व्रत की तिथि
अगर आप सुहागिन हैं और आप करवा चौथ का व्रत करने वाली हैं तो आपको इस साल पड़ने वाले करवा चौथ व्रत की तारीख नोट कर लेनी चाहिए। दरअसल, इस साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है। इस तिथि की शुरूआत 31 अक्टूबर 2023 को रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगी, जिसका समापन 1 नवंबर 2023 को रात 9 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा।
Advertisement
करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त
जैसा कि इस साल उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा। ऐसे में इस व्रत की पूजा-पाठ के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो पंचाग के अनुसार पूजा का शुभ समय 1 नवंबर 2023 को शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर उसी दिन शाम 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। वहीं, अगर व्रत को खोलने की बात की जाए तो चंद्रोदय का समय लगभग रात 8 बजकर 26 मिनट होगा, इस हिसाब से आप चांद देखकर व्रत का पारण कर सकती हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें : Cucumber For Skin : स्किन के लिए खीरा है बेहद फादयेमंद, दूर होगी टैनिंग; निखर उठेगा चेहरा
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 October 2023 at 16:28 IST