अपडेटेड 20 April 2025 at 23:48 IST

राणा सांगा के अपमान पर करणी सेना का बड़ा प्लान, राज शेखावत ने कहा- जहां मिलेगा रामजी लाल सुमन, वहां कुटाई करेंगे

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए राज शेखावत ने साफ शब्दों में कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। रामजी लाल सुमन को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है।

Follow : Google News Icon  
Karni Sena has big plan on the insult of Rana Sanga Raj Shekhawat on Ramji Lal Suman
राज शेखावत की रामजी लाल सुमन को चेतावनी | Image: Republic

Rana Sanga Controversy : समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने राणा सांगा के अपमान का बदला लेने का ऐलान कर दिया है। रिपब्लिक भारत से खास बात करते हुए राज शेखावत ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि करणी सेना रामजी लाल सुमन की कुटाई करेगी।

राज शेखावत ने आगरा में रामजी लाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़ के बाद अब उनकी पिटाई की धमकी दी है। आर-पार की जंग का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन हमेशा तो सांसद नहीं रहेंगे। जिस दिन हमें सुरक्षा में कमी मिली, हम उसकी कुटाई कर देंगे। राज शेखावत ने अखिलेश यादव के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें अखिलेश ने करणी सेना के प्रदर्शन को योगी समर्थित बताया था। शेखावत ने कहा कि इससे योगी का कुछ लेना-देना नहीं है, जो कुछ भी हो रहा है या होगा उसकी जिम्मेदार क्षत्रिय करणी सेना की होगी।

अखिलेश यादव को भी चेतावनी

राज शेखावत ने अखिलेश यादव को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कब तक रामजी लाल सुमन को बचाएंगे? हमारी लड़ाई राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले से थी। अखिलेश यादव को बीच में आने की क्या जरूरत थी। शेखावत ने समाजवादी पार्टी को वोट की चोट देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गांव-गांव जाकर हम समाजवादी पार्टी का बहिष्कार कराएंगे और समाजवादी पार्टी का नामों निशान मिटाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे'

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए राज शेखावत ने साफ शब्दों में कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। उन्होंने कहा कि हमने भूतकाल में इतनी माफियां दी है कि अब ये दिन देखने पड़ रहे हैं। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के बयानों से साफ है कि राणा सांगा के अपमान पर छिड़ा घमासान अभी थमने वाला नहीं है। उधर अखिलेश यादव और रामजी लाल सुमन भी इस मामले पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्षत्रिय करणी सेना आगे क्या कुछ कदम उठाती है और अखिलेश इसका जवाब कैसे देते हैं?

Advertisement

ये भी पढ़ें: एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बताया कैसे मिटेगा जातिवाद

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 23:48 IST