sb.scorecardresearch

Published 12:23 IST, October 15th 2024

Karnataka: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, IMD ने बताया वर्षा का कारण

कर्नाटक में मंगलवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
All schools and colleges in Puducherry and Karaikal to remain closed tomorrow
Karnataka news in hindi Heavy rains affect life IMD tells the reason for rain | Image: X

कर्नाटक में मंगलवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों के शुष्क क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी।’’

कई निचले इलाके जलमग्न…

बेंगलुरू में बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगने से छात्रों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। शहर में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, पिछले 24 घंटों के भीतर 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकूरु, मैसूरु, कोडागु, चिकमंगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी मौसम की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है और यहां जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

‘येलो अलर्ट’ का मतलब मतलब छह सेमी से 11 सेमी के बीच भारी वर्षा है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

ये भी पढ़ें - भौम प्रदोष व्रत आज, पूजा के समय जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:23 IST, October 15th 2024