अपडेटेड 25 January 2025 at 15:23 IST

कर्नाटक की अदालत ने CM सिद्धारमैया के खिलाफ रिश्वत मामले में क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की

बीजेपी नेता ने सिद्धारमैया पर आरोप लगाया था कि अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने CM रहते बेंगलुरु टर्फ क्लब में नियुक्ति के बदले 1.3 करोड़ रुपये लिए।

Follow : Google News Icon  
Karnataka CM Siddaramaiah
Karnataka CM Siddaramaiah | Image: PTI

Siddaramaiah Case: निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जुड़े रिश्वत मामले में कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार कर ली है। यह मामला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा लगाए गए आरोपों पर आधारित था। भाजपा नेता ने सिद्धारमैया पर आरोप लगाया था कि बेंगलुरु टर्फ क्लब (बीटीसी) में एक प्रबंधक की नियुक्ति के बदले मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने 1.3 करोड़ रुपये लिये थे।

अदालत ने 18 जनवरी को अपने फैसले में कहा, ‘‘पुलिस उपाधीक्षक, कर्नाटक लोकायुक्त, बेंगलुरु द्वारा दिनांक 12 सितंबर, 2024 को दायर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की जाती है।” अदालत ने आगे कहा कि रिकॉर्ड से संकेत मिलता है कि ‘‘अभियुक्त संख्या एक सिद्धारमैया को आरोपी संख्या दो एल विवेकानंद से 1.30 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी, लेकिन इसे उनके बीटीसी के प्रबंधक के रूप में नामित करने के बदले लेनदेन का कृत्य नहीं माना जा सकता है।’’

इससे पहले विशेष अदालत ने लोकायुक्त पुलिस को मामले को फिर से खोलने और जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि, जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की जिसे अब अदालत ने स्वीकार कर लिया है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: 'देश को महंगाई से राहत देने वाला बजट...', कांग्रेस का केंद्र पर निशाना

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 15:23 IST