अपडेटेड 19 March 2024 at 15:11 IST

Bengaluru: BJP नेता तेजस्वी सूर्या हिरासत में,अजान के समय हनुमान चालीसा बजाने पर बवाल, धारा-144 लागू

कर्नाटक पुलिस ने भाजपा के फायर ब्रांड युवा नेता और सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया है।

Follow : Google News Icon  
Bengaluru Protest
हिरासत में तेजस्वी सूर्या | Image: ANI

Tejasvi Surya Detained:  कर्नाटक में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वो अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था। उस पर कुछ उपद्रवियों ने हमला किया। विवाद बढ़ा और अब विरोध में कई हिंदू संगठन सड़क पर है। इस बीच राज्य पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। तेजस्वी सूर्या भी सड़क पर विरोध में उतरे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान सूर्या प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया, उन्होंने कहा "सब चले जाओ।"

रविवार को मुकेश नाम का एक शख्स अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था। आरोप है कि तभी 4-5 मुस्लिम युवक आए और उसे हनुमान चालीसा बंद करने को कहा। इसे लेकर दुकानदार और मुस्लिम युवकों के बीच हाथापाई हुई। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।

धारा 144 लगाई गई

दुकानदार के पक्ष में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। शोर मचा तो भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। इसके बाद बेंगलुरु के इस इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

क्या बोला दुकानदार?

घटना के संबंध में दुकानदार ने कहा- मैं दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी पांच से अधिक समूह में आए और बहस करने के बाद मुझ पर हमला कर दिया। रविवार को हुई घटना में अगर मेरे साथ कोई गंभीर घटना घट जाती तो जवाबदेह कौन होता? अच्छा लग रहा है कि लोग मेरा समर्थन करने के लिए यहां आए हैं।  मुकेश जुम्मा मस्जिद रोड पर अपनी वर्द्धमान टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान चलाते हैं। जब मुस्लिम युवकों ने उन्हें भजन बनाने से रोका तो मुकेश ने भी उनकी बात का प्रतिरोध किया। इस बीच मुस्लिम युवकों में से एक शख्स ने दुकान पर रखे स्पीकर से मुकेश के सिर पर हमला बोल दिया। जब तक मुकेश उस हमले का जवाब देता तभी दूसरे मुस्लिम शख्स ने भी मुकेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान ये टकराव एक बड़ी हिंसा में तब्दील हो गई और मुस्लिम युवकों में से एक ने चाकू से मुकेश पर हमला कर दिया था। 

Advertisement

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 14:07 IST