अपडेटेड 28 November 2025 at 12:29 IST

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला बंधु मान सिंह दिल्‍ली से गिरफ्तार, हाईटेक मेड इन चाइनीज पिस्‍टल बरामद; पढ़ें क्राइम कुंडली

कनाडा में कपिल शर्मा के KAP's कैफे पर फायरिंग करने के मुख्य षड्यंत्र में शामिल शूटर बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
Kapil Sharma cafe firing: Mastermind Bandhu Maan Singh Sekhon arrested from Ludhiana by Delhi Police
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला बंधु मान सिंह दिल्‍ली से गिरफ्तार, हाईटेक मेड इन चाइनीज पिस्‍टल बरामद; पढ़ें क्राइम कुंडली | Image: Republic

कनाडा में कपिल शर्मा के KAP's कैफे पर फायरिंग करने के मुख्य षड्यंत्र में शामिल शूटर बंधु मान सिंह सेखों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बंधु मान सिंह सेखों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ा हुआ है। फायरिंग की घटना के बाद यह गैंगस्टर भारत आया था। सेखों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के भी संपर्क में था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बंधु मान सिंह पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक हाई-एंड PX-3 पिस्टल, जो चीन में बनी है, और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। गोल्डी ढिल्लों गैंग भारत और कनाडा दोनों देशों में सक्रिय एक बड़ा आपराधिक नेटवर्क है, और बंधु मान सिंह इस गैंग का एक महत्वपूर्ण सदस्य माना जाता है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की साजिश कैसे तैयार की गई और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

कपिल के कैफे पर तीन बार हो चुकी है फायरिंग

कपिल शर्मा का ‘कैप्स कैफे’ कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में जुलाई में खोला गया था। इस कैफे पर तीन बार गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं — पहली जुलाई की 10 तारीख को, फिर सात अगस्त और फिर 16 अक्टूबर को। हालांकि, इन हमलों में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। कपिल शर्मा ने हाल ही में इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर हमले के बाद उनके कैफे में आने वालों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि अगर भगवान उनका साथ दे तो वे इस मुश्किल स्थिति से बाहर निक ल जाएंगे।

Advertisement

कौन है बंधु मान सिंह सेखों

सेखों एक खतरनाक गैंगस्टर है, जिसके तार कनाडा और भारत के कुख्यात आपराधिक गिरोहों से जुड़े हैं। उसकी गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। जांच में सामने आया है कि बंधु मान सिंह सेखों सीधे तौर पर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी है। गोल्डी बराड़ वही गैंगस्टर है, जिसने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा, सेखों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के भी संपर्क में था। यह कनेक्शन कनाडा में हुई गोलीबारी को एक बड़े आपराधिक नेटवर्क से जोड़ता है, जिसकी पुलिस अब गहन जांच कर रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड नहीं पत्‍नी है शाहीन, यूनिवर्सिटी के कमरा नंबर 4 में होती थी 'सीक्रेट मीटिंग', दिल्‍ली धमाके में खुले ये 4 राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 November 2025 at 12:15 IST