अपडेटेड 17 July 2025 at 16:14 IST
Kawad Yatra 2025: हरिद्वार से जल लाने वाले कांवड़ियों की बढ़ी भीड़, रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, साथ ही यात्रियों के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं।
- भारत
- 2 min read

Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते भारी भीड़ देखी जा रही है, इसके मध्यनजर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की समीक्षा करते हुए SP जीआरपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि कांवड़ मेले में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जीआरपी और RPF की टीमें 24 घंटे निगरानी में जुटी हुई हैं। SP जीआरपी तृप्ति ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे कांवड़ियों की यात्रा को सुविधा दी जा सके।
लगातार की जा रही है चेकिंग और निगरानी
रेलवे स्टेशन पर लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। बैग, सामान और ट्रेनों के डिब्बों की भी जांच हो रही है। CCTV कैमरों से स्टेशन परिसर पर निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। SP तृप्ति भट्ट ने बताया कि यात्रियों को समय-समय पर अवेयरनेस अभियान से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण को लेकर तैयारी पूरी
भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस, जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों की संयुक्त टीमें काम कर रही हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं, ताकि व्यवस्था बनी रहे। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि प्रशासन के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, साथ ही सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 15:56 IST