अपडेटेड 21 August 2024 at 16:28 IST
कन्नौज रेपकांड के आरोपी नवाब सिंह के करीबी भी लपेटे में... कोल्ड स्टोरेज पर चलेगा योगी का बुलडोजर?
कन्नौज रेप कांड में आरोपी समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव के साथ उसके रिश्तेदारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
- भारत
- 2 min read

Kannauj Rape Case : कन्नौज रेप कांड में आरोपी समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव के साथ उसके रिश्तेदारों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कन्नौज के ठठिया इलाके के बलनापुर गांव में बने कोल्ड स्टोरेज पर राजस्व विभाग ने नोटिस चस्पा कर दिया है।
आरोप है कि नवाब सिंह यादव के रिश्तेदारों ने अवैध कब्जा कर इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया है। राजस्व टीम ने एक सप्ताह में कोल्ज स्टोरेज खाली करने की चेतावनी दी है।
नवाब के भाई की हो सकती है गिरफ्तारी
उधर, कन्नौज पुलिस कभी भी नवाब सिंह यादव के भाई की गिरफ्तारी कर सकती है। नवाब सिंह यादव के भाई ने पीड़िता के परिवार को प्रलोभन और दबाव देने की कोशिश की थी, जिसका जिक्र आज अपने बयान में एसपी कन्नौज ने किया है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी सपा नेता के भाई को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर ले।
Advertisement
कन्नौज कांड में बड़ा खुलासा
यूपी के कन्नौज रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार हुई पीडि़त नाबालिग की बुआ ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के साथ वो 6 सालों से थी। उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। बुआ ने ये भी बताया कि घटना के बाद जब नाबालिग का मेडिकल टेस्ट हो रहा था तब नवाब सिंह के भाई और करीबियों ने पैसे देने की पेशकश की थी।
Advertisement
नवाब सिंह के भाई ने पीडि़ता की बुआ से कहा था कि वो मेडिकल जांच के लिए मना कर दे और कुछ लोगों के नाम ले ले ताकि जांच को डायवर्ट किया जा सके। पुलिस की हिरासत में आरोपी बुआ ने बताया कि जब मुख्य आरोपी और सपा नेता नवाब सिंह उसकी भतीजी के साथ कमरे के अंदर रेप कर रहा था, उस समय वह खुद दरवाजे के बाहर खड़ी थी और अपनी भतीजी की चीखों को सुन रही थी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 15:49 IST