अपडेटेड 8 January 2025 at 10:26 IST
'संभल में निकले बजरंगबली, लो मच गई खलबली...', भजन से रिपब्लिक के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में कन्हैया मित्तल ने बांधा समा
कन्हैया मित्तल ने कहा कि पिछले साल 22 जनवरी को हमने अयोध्या का नजारा देखा था। इस बार हम महाकुंभ का नजारा देखेंगे।
- भारत
- 2 min read

Kanhaiya Mittal: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने सुरों से समा बांध दिया। कन्हैया मित्तल ने कहा कि पिछली बार हमने अयोध्या में राम मंदिर उत्सव देखा था, इस बार हम महाकुंभ देखेंगे।
'महाकुंभ महासम्मेलन' में कन्हैया मित्तल ने कई भजन सुनाए। उन्होंने इस दौरान 'संभल में निकले बजरंगबली, लो मच गई खलबली...' भी गाया, जिसे सुन कार्यक्रम में मौजूद हर कोई झूम उठा।
महाकुंभ से पहले भगवान अवतरित हुए हैं- कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल ने कहा कि महाकुंभ तो हो ही रहा है। महाकुंभ से पहले भगवान अवतरित हुए हैं संभल में। पूरे देश में संभल के हनुमान जी को देखने की होड़ मची हुई है।
कन्हैया मित्तल ने गाए कई भजन
कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल ने 'हारा हूं बाबा पर तुझपर भरोसा है...', 'तेरा सालासर दरबार...', 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' जैसे कई भजन सुनाकर हर किसी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
Advertisement
‘इस बार हम महाकुंभ का नजारा देखेंगे’
'महाकुंभ महासम्मेलन' में कन्हैया मित्तल ने कहा कि आज सनातन धर्म के लिए सभी विवाद पीछे छोड़ सभी हिंदू एक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है। पिछले साल 22 जनवरी को हमने अयोध्या का नजारा देखा था। इस बार हम महाकुंभ का नजारा देखेंगे। इससे बढ़कर देश के लिए कुछ नहीं हो सकता, जहां सनातनी जाग रहे हैं।
पहले 5 युवा जहां खड़े होते थे, अगर उसमें से एक के तिलक लगा होता था, तो बाकी उसे छेड़ देते थे कि पंडित लग रहा है। वहीं, आज पांच में अगर एक के तिलक लगा है और बाकी उसे छेड़ते हैं। तो वो चारों को पकड़ लेता है और कहता है कि मैं तो हिंदू हूं, तू बता क्या है। यह जागरूकता है सबसे बड़ी। नौजवान भी महाकुंभ के लिए बेहद उत्साहित हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 10:22 IST