अपडेटेड 11 March 2024 at 17:59 IST

बारकोड से एंट्री, जयमाला के लिए हाइड्रोलिक क्रेन... काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी पर होगा गैंगवार?

कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की तैयारियां हो चुकी है। इस शादी में मेहमान से ज्यादा पुलिस और सरकारी एजेंसियां नजर आएगी।

Follow : Google News Icon  
Kala Jatheri- Lady Don Love Story
काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी | Image: Republic, PTI

जतिन शर्मा

Ganster Kala Jathedi-Lady Don Anuradha Chaudhary Marriage: 12 मार्च को दिल्ली में होने वाली ये शादी खास है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बारात घर से नहीं बल्कि तिहाड़ जेल से निकलेगी। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की तैयारियां हो चुकी है। इस शादी में मेहमान से ज्यादा पुलिस और सरकारी एजेंसियां नजर आएगी। 

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की शादी दिल्ली के द्वारका में संतोष मैरिज गार्डन में होनी है। मैरिज गार्डन में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इस शादी में लिमिटेड गेस्ट को बुलाया गया है। जिनकी संख्या तकरीबन 150 से 200 बताई जा रही है। 

गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी 

मैरिज गार्डन में दाखिल होते ही मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। शादी में शामिल होने वाले गेस्ट को बाकायदा एक बार कोड दिया गया उसी बारकोड के ज़रिए गेस्ट की एंट्री मैरिज गार्डन में होगी। मैरिज गार्डन में सीसीटीवी लागये गए है जहाँ इन सीसीटीवी को मॉनिटर करने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहाँ सीसीटीवी के ज़रिए सभी पर नजर रखी जा रही है। यहां तक की मैरिज गार्डन के आसपास की सड़कों पर भी सीसीटीवी के ज़रिए नजर रखी जा रही है।

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर 

4 राज्यो की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों की नजर भी इस शादी में है, दिल्ली पुलिस की अलग अलग यूनिट इस शादी पर नजर बनाए हुए है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ के साथ साथ लोकल पुलिस भी तैनात की जा रही है। गैंगवार की आशंका को देखते हुए मटियाला मार्केट एसोसिएशन ने मैरिज गार्डन के आसपास की दुकानों और गोदाम को बंद कर दिया है। मार्केट एसोसिएशन ने एक दिन पहले ही आसपास की दुकानों और मार्किट को बंद कर दिया है।

मैरिज गार्डन के अंदर जयमाला के लिए हैड्रोलिक क्रेन बुलाई गई है। गैंगस्टर दूल्हा और लेडी डॉन दुल्हन के बैठने के लिए मंच त्यार किया गया है। गेस्ट के बैठने के लिए सोफे और खाने के लिए अलग से पंडाल तैयार किया गया है। इस शादी पर गैंगवार की आशंका इस लिए जताई जा रही है क्योंकि बीते रविवार यानी कल ही काला जठेड़ी के 5 शूटर को आधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों शूटर की गिरफ्तारी मैरिज गार्डन के नजदीक से ही की गई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE/ Kala Jatheri: लेडी डॉन को कैसे हुआ गैंगस्टर काला जठेड़ी से प्यार? अनुराधा चौधरी ने बताई लव स्टोरी


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 14:06 IST