अपडेटेड 6 March 2025 at 14:13 IST
EXCLUSIVE/ Jyotiraditya Scindia: एक मिनट वाइस कॉल की कीमत क्या, कितने में पड़ता है 1GB डेटा? मंत्री सिंधिया ने दिया हैरान करने वाला जवाब
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वाइस कॉल और इंटरनेट कीमत पर जवाब दिया। बताया कि 10 साल पहले वाइस कॉल 50 पैसे प्रति मिनट थी। आज वाइस कॉल 0.03 पैसे प्रति मिनट होती है।
- भारत
- 3 min read

Jyotiraditya Scindia Republic Plenary Summit 2025: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रिपब्लिक समिट में बड़ा दावा किया है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज भारत में 120 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले भारत में 94 करोड़ मोबाइल ग्राहक थे। आज हमारे पास 120 करोड़ ग्राहक हैं। हम दुनिया में दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम बाजार हैं।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एटिडर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी के सवालों के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुरुआत में बीएसएनएल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की कहानी वास्तव में भारत के रत्नों में से एक है। 17 साल बाद पहली तिमाही में बीएसएनएल ने मुनाफा कमाया है, जो 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में होगी। आज बीएसएनएल नेटवर्क पर 4जी प्रमाणित प्रौद्योगिकी के एक लाख टावर स्थापित किए जा रहे हैं। इस साल जून तक एक लाख टावर पूरी तरह से चालू हो जाएंगे। उम्मीद है कि इस साल जून से उन टावरों पर 4जी को 5जी में बदला जा सकता है।
हम 6G में पूरी दुनिया को लीड करेंगे- सिंधिया
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज 5G नेटवर्क शुरू किया। 21 महीने, 99 प्रतिशत जिले, 82 प्रतिशत आबादी, 465000 टावर और 4.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम 6G में पूरी दुनिया को लीड करेंगे। सिंधिया ने बताया कि हमारे पास 250 मिलियन इंटरनेट ग्राहक थे। आज हमारे पास 970 मिलियन इंटरनेट ग्राहक हैं। 2जीबी से ऊपर जिसे ब्रॉडबैंड माना जाता है। सिर्फ 60 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स थे, आज 942 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं।
आज वाइस कॉल 0.03 पैसे प्रति मिनट होती है- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कॉल और इंटरनेट की कॉस्ट पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले वाइस कॉल 50 पैसे प्रति मिनट थी। आज वाइस कॉल 0.03 पैसे प्रति मिनट होती है। आज मोबाइल के जरिए इस्तेमाल होने वाले 1GB डेटा की कीमत 9 रुपये है। 9 रुपये में हम दुनिया में सबसे सस्ता डेटा दे रहे हैं। प्रति यूजर्स औसत डेटा के मुताबिक आज हम हर महीने 21GB डेटा का इस्तेमाल करते हैं। हम आज दुनिया में डेटा के सबसे बड़े उपभोक्ता हैं।
Advertisement
अपने जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम दुनिया में दूसरे सबसे बड़े ऑटो बाजार हैं, हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े नागरिक उड्डयन बाजार हैं। हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े सड़क नेटवर्क हैं, हम दुनिया में चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क हैं। सिंधिया ने कहा कि मैं जिस भारत में रहता हूं वो दृढ़ निश्चयी और आत्मविश्वासी है। आज भारत वास्तव में असीम है। भारत ने दिखाया है कि उसका उत्थान एक शांतिपूर्ण उत्थान है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 12:06 IST