अपडेटेड 22 May 2025 at 12:22 IST
ज्योति मल्होत्रा या ज्योति रानी, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर की असली पहचान क्या है?
ज्योति मल्होत्रा के ऊपर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तान के समर्थन वाले व्लॉग वीडियो बनाए। दो बार पाकिस्तान गई और इस दौरान कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिनका संबंध ISI के साथ बताया जाता है। कुछ सूचनाएं भी पाकिस्तान के लोगों के साथ साझा करने के आरोप हैं।
- भारत
- 2 min read

Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तानी नेटवर्क की तफ्तीश जारी है। सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर अहम ठिकानों की रेकी के आरोपों से खुफिया एजेंसिया भी हैरान हैं। दावा ये भी है कि ज्योति मल्होत्रा का पूरी तरह से ब्रेशवॉश हो चुका था। खैर, जांच के बीच यहां एक कंफ्यूजन अब ज्योति के नाम को लेकर हैं। वो इसलिए कि सब उसे ज्योति मल्होत्रा बता रहे हैं, लेकिन एक कथित एफआईआर कॉपी में उसका नाम ज्योति रानी लिखा हुआ है।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि नाम पर वाला सवाल मन में उठने लगा है। ये वो एफआईआर कॉपी बताई जा रही है, जो ज्योति से पूछताछ के बाद दर्ज हुई थी और इसमें ज्योति का बयान भी जोड़ा गया था। इसी एफआईआर कॉपी में लगभग हर जगह पर 'ज्योति रानी'नाम का जिक्र है।
FIR में ज्योति ने क्या कबूला?
उस एफआईआर के मुताबिक, 'पूछताछ के दौरान ज्योति रानी ने बतलाया कि उसका "ट्रैवल-विद-जो" के नाम से यूट्यूब पर चैनल है। वो पासपोर्ट धारक है। वो साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी, जहां उसकी मुलाकात कथित तौर पर अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।' एफआईआर में दर्ज है कि ज्योति ने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर लिया और उसके बाद वो उससे बात करने लगी थी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां वो अहसान-उर-रहीम के कहने पर अहसान के जानकार अली अह्वान से मिली थी। जहां अली अह्वान ने रुकने और घूमने फिरने का प्रबंध किया था।
ज्योति पर क्या-क्या आरोप लगे?
ज्योति मल्होत्रा के ऊपर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तान के समर्थन वाले व्लॉग वीडियो बनाए। दो बार पाकिस्तान गई और इस दौरान कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिनका संबंध ISI के साथ बताया जाता है। कुछ सूचनाएं भी पाकिस्तान के लोगों के साथ साझा करने के आरोप हैं। वो दिल्ली स्थिति पाकिस्तान हाई कमीशन में रह चुके दानिश से मिली, जिसका जिक्र एफआईआर में हुआ। उसके अलावा नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के साथ भी तस्वीरें आईं। चीन का भी दौरा किया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 11:46 IST