sb.scorecardresearch

Published 11:41 IST, September 26th 2024

जस्टिस नितिन मधुकर जामदार बने केरल HC के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

इस साल जुलाई में मुख्य न्यायाधीश ए. जे. देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति ए. मोहम्मद मुश्ताक को केरल उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Kerala High Court
Kerala High Court | Image: Social media

Kerala High Court: न्यायमूर्ति नितिन मधुकर जामदार ने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन में केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की उपस्थिति में मुख्य न्यायाधीश जामदार को पद की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति जामदार को 21 सितंबर को केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इस साल जुलाई में मुख्य न्यायाधीश ए. जे. देसाई के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति ए. मोहम्मद मुश्ताक को केरल उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

मुख्य न्यायाधीश जामदार को प्रशासनिक एवं संवैधानिक कानून में विशेषज्ञता प्राप्त है। केरल उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार, उन्होंने सार्वजनिक निकायों का प्रतिनिधित्व किया और बंबई उच्च न्यायालय को कंप्यूटरीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, न्यायाधीश के रूप में उन्होंने ‘‘डिजिटलीकरण का समर्थन किया, कानूनी सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता की और विधि एवं न्याय पर हुए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया’’।

यह भी पढ़ें: 'समय से पहले पराली जलाना शुरू', SC में उठा दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा; PMO भी एक्शन में…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:41 IST, September 26th 2024