sb.scorecardresearch

Published 11:02 IST, August 27th 2024

हॉस्पिटल में लेडी डॉक्‍टर से फिर बदसलूकी, मरीज ने वॉर्ड में सबके सामने किया हमला; सन्न कर देगा VIDEO

आंध्र प्रदेश के SVIMS हॉस्पिटल में जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

कोलकाता में आरजी कर हॉस्पिटल में मेडिकल छात्रा के साथ हुई दरिंदगी को लेकर देशभर में आक्रोश है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश के  SVIMS हॉस्पिटल का है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो काफी चौकाने वाला है।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में SVIMS हॉस्पिटल में एक जूनियर लेडी डॉक्टर पर मरीज ने हमला कर दिया। हमला अस्पताल में मरीजों के एक वार्ड में ही किया। इस दौरान में वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज और डॉक्टर दोनों की मौजूदगी थी। पूरी घटना वार्ड में लगे CCTV में कैद हो गया। हमले में जूनियर डॉक्टर को मामूली चोट आई है। वहां मौजूद डॉक्टरों ने हमला करने वाला मरीज को पकड़ लिया वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

हमले का CCTV फुटेज वायरल

हॉस्पिटल द्वारा जारी किए गए CCTV फुटेज में आरोपी मरीज जूनियर डॉक्टर पर हमला करता नजर आ रहा है। डॉक्टर मरीजों को चेक करने वार्ड में पहुंची। इस बीच पीछे से एक मरीज उस पर हमला कर देता है। महिला डॉक्‍टर की गर्दन पकड़ लेता है। उसके बालों को पकड़कर उसे खीचते हुए स्‍ट्रेचर पर पटक देता है। इस बीच वार्ड में मौजूद दूसरे डॉक्टर बीच-बचाव करने पहुंचते है घटना में लेडी डॉक्टर को मामूली चोट आई है।

डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद SVIMS हॉस्पिटल के डॉक्टर बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। एपीजेयूडीए ने कई घटनाओं के बाद सभी चिकित्सा संस्थानों में तत्काल सुरक्षा उपायों का आह्वान किया है। विरोध कर रहे डॉक्‍टर्स का कहना है कि वह अस्‍पताल में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। 
 

यह भी पढ़ें: मेरठः टॉफी-बिस्किट के लिए बच्चों का यौन शोषण, दुकानदार की शर्मनाक करतूत

Updated 11:02 IST, August 27th 2024