अपडेटेड 27 December 2024 at 15:03 IST
सस्ते में निपट गया भारत का दुश्मन हाफिज अब्दुल रहमान मक्की; लादेन की तरह छुपकर काट रहा था दिन, शरीर में लग चुकी थी बीमारी
Hafiz Abdul Rehman Makki Death: प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को हार्ट अटैक आया और लाहौर में उसकी मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

Terrorist Hafiz Abdul Rehman Makki Death: भारत का दुश्मन हाफिज अब्दुल रहमान मक्की के मरने की जानकारी सामने आई है। प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को हार्ट अटैक आया और लाहौर में उसकी मौत हो गई। हाफिज गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और उसे लाहौर के अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान वो मर गया। हाफिज अब्दुल रहमान मक्की 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पुष्टि की गई है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मक्की को 27 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
लादेन की तरह छुपकर काट रहा था दिन
आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान के भीतर ही गुमनाम की तरह जिंदगी काटने लगा था। वो इसलिए कि 2020 में आतंकवाद निरोधी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए 6 महीने की कैद की सजा सुनाई थी। ये कदम उन आरोपों के बाद उठाया गया है, जिनमें कहा गया कि मक्की ने JuD के संचालन की आड़ में धन जुटाने और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी सजा के बाद से वो सार्वजनिक रूप से दिखाई देने से बचते हुए कम प्रोफाइल में रहने लगा। ठीक ऐसे ही एक समय अलकायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन भी छिपकर पाकिस्तान के भीतर दिन काटता था। लादेन अफगानिस्तान के पहाड़ों और उत्तरी पाकिस्तान में छिपता रहा। ये अलग है कि 2 मई 2011 को अमेरिकी सैन्य बलों ने लादेन को उसी के ठिकाने पर ठोक दिया था। क्योंकि लादेन 9/11 अमेरिकी हमले का मास्टरमाइंड था।
शरीर में लग चुकी थी कई बीमारियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को कई बीमारियां लग चुकी थीं। वो काफी समय से अस्वस्थ चल रहा था। पिछले दिनों वो लाहौर के निजी अस्पताल में गंभीर मधुमेह का इलाज करा रहा था। इसी दौरान मक्की को हार्ट अटैक आया और वो मर गया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 December 2024 at 14:37 IST