Updated April 22nd, 2024 at 14:41 IST

जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के लोरमी में जनसभा को संबोधित किया, कांग्रेस को बताया राम-सनातन विरोधी

Chhattisgarh में पहले चरण के मतदान के बाद चुनावी गर्मी बढ़ी हुई है, इसी बीच जेपी नड्डा भी यहां पहुंचे हैं।

Reported by: Nidhi Mudgill
जेपी नड्डा | Image:@BJP4India
Advertisement

JP Nadda in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद चुनावी गर्मी बढ़ी हुई है, इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी यहां पहुंच रहे हैं। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए थे, अब इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज छत्तीसगढ़ में ही है। उन्होंने यहां लोरमी में एक जनसभा को संबोधित भी किया है।

लोरमी में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई, मोदी की सरकार ने विकास किया। मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को रहने के घर दिया, गैस दिया, पीने को पानी दिया, फ्री में राशन दिया। आप तोखन साहू को वोट देकर जिताएंगे तो. मोदी जी फिर से 3 करोड़ परिवारों को पक्का मकान बनाकर देंगे।

Advertisement

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना 

छत्तीसगढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने कांग्रेस और गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। मुंगेली के लोरमी में जनसभा को संबोधित करते हुए नड्‌डा ने कहा है कि यह अलायंस या तो जेल में हैं या फिर बेल पर है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राम और सनातन विरोधी है।

तीन चरणों में होने हैं छत्तीसगढ़ में चुनाव

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। जिसमें तीसरे चरण में सात मई को दुर्ग लोकसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। दुर्ग से लोकसभा के बीजेपी के उम्मीदवार विजय बघेल के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आम जनों से अपील की है कि उन्हें वोट देकर जीताएं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में आदमी की गोद में बैठी महिला, बोली- आपको रात में पता चलेगा

मोदी ने कराया राम मंदिर का निर्माण – अमित शाह

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में जनसभा को संबोधित किया जहां राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती और भटकाती रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने राम मंदिर का केस जीता और श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया। बता दें इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी यहां दौरे पर आई थी। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक तरफा माहौल है इसलिए...अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज

Advertisement

Published April 22nd, 2024 at 14:32 IST

Whatsapp logo