अपडेटेड 20 January 2026 at 19:54 IST
BREAKING: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद 4 वाहन भिड़े; हादसे में 2 लोगों की मौत 20 घायल
BREAKING: जोधपुर के अरना झरना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को अलर्ट किया गया है।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: जोधपुर के अरना झरना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और चिकित्सा विभाग को अलर्ट किया गया है। घायलों का इलाज पास के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दुर्घटना में केवल दो वाहनों की ही टक्कर नहीं हुई है, बल्कि एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ गए हैं। इसमें एक मोटरसाइकिल, एक गेटवे कार, एक टैंकर और यात्री बस शामिल है।
तेज रफ्तार हो सकती है हादसे की वजह
शुरुआती जानकारी के अनुसार, गुजरात नंबर की बस राजीव गांधी नगर की तरफ से आ रही थी, तभी टैंकर से टकरा गई। जांच में यह भी सामने आया है कि सभी यात्री गुजरात के रमाना रुपण गांव निवासी हैं। 47 यात्रियों से भरी बस रामदेवरा से दर्शन कर वापस गुजरात लौट रही थी। तभी वाहनो की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद राहत-बचाव तेज
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घायलों को मौके से निकालकर एमडीएम अस्पताल ले गई, जहां गंभीर रूप से घायलों के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है।
Advertisement
IPS रोशन मीणा मौके पर रवाना
हादसे के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए IPS रोशन मीणा मौके कते लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश लगातार पूरे घटनाक्रम की फीडबैक ले रहे हैं। वहीं मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक विकास राजपुरोहित ने स्वयं ट्रॉमा इमरजेंसी पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने ट्रॉमा इमरजेंसी को अलर्ट मोड पर रखा है और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा पुलिस और चिकित्सकों की टीम दुर्घटना स्थल की जांच कर रही है। घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर अब यातायात बहाल कर दिया है।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 19:11 IST