अपडेटेड 27 March 2024 at 10:22 IST

पुंछ में अस्पताल के पास धमाके से मची दहशत, एक्शन में आई जम्मू-कश्मीर पुलिस; कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अस्पताल के पास धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद से वहां की पुलिस एक्शन में आ गई है।

Follow : Google News Icon  
Poonch Explosion
पुंछ अस्पताल के पास धमाके की आवाज | Image: Screen Grab

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में अस्पताल के पास धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद से वहां की पुलिस एक्शन में आ गई है। राहत की बात ये है कि इस धमाके की वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, धमाका किस वजह से हुआ या किसने किया है, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। 

एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, "हमें पुंछ अस्पताल के पास के एक इलाके से संदिग्ध छोटी तीव्रता के विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने की जानकारी मिली है। सामग्री की सटीक प्रकृति का पता लगाने के लिए मामले की आवश्यक जांच शुरू कर दी गई है, जो स्पष्ट रूप से हाथ से बने कच्चे पदार्थ की तरह दिखती है।"

सेना और पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ कर रही जांच

बता दे, ये घटना 26 मार्च, मंगलवार देर रात एक विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रात करीब 11.15 बजे पुंछ शहर में जिला अस्पताल के आसपास एक धार्मिक स्थल से सटी गली में विस्फोट की सूचना मिली, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस और सेना के जवान फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट की प्रकृति की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। 

चीनी हथगोले की वजह से हुआ धमाका

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा चीनी हथगोले फेंकने के बाद विस्फोट हुआ। हालांकि, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्मौथल पर मौजूद हैं। स्थिति पर कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है।

Advertisement

मादक पदार्थ के तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क

इससे पहले जम्मू में मादक पदार्थों की तस्करी की आय से अर्जित की गई संपत्तियों की पहचान होने के बाद रविवार को एक दंपति और एक महिला के करोड़ों रुपये के दो मकान कुर्क किए गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रीना का एक तीन मंजिला घर और पाल सिंह और उनकी पत्नी सीमा का दो मंजिला घर स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत बहू फोर्ट के राजीव नगर क्षेत्र में कुर्क किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मकानों की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के रूप में की गई। प्रवक्ता ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह संपत्ति मालिकों द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की आय से अर्जित की गई थी। इनके खिलाफ 2017 और 2023 के बीच बहू फोर्ट पुलिस थाने में पांच प्राथमिकी दर्ज है।” उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी ताकत से मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Cafe Blast मामले में कई जगहों पर NIA की रेड जारी, खंगाले जा रहे संदिग्धों के ठिकाने

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 07:36 IST