अपडेटेड 19 March 2022 at 12:39 IST
मर्यादा भूले JMM विधायक: मीटिंग में महिला थानेदार को लगाई फटकार; बंधक बनाने की दी धमकी
विधायक जी को ये भी होश नहीं रहा कि वे जिस भाषा में महिला पुलिसकर्मी को फटकार लगा रहे हैं, वो भाषा एक जनप्रतिनिधि की भाषा नहीं होती है।
- भारत
- 2 min read

झारखंड के हरमू गंगानगर के नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में छात्रों से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सिसई विधायक जिग्गा मुंडा ने एक महिला पुलिसकर्मी की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान विधायक जी को ये भी होश नहीं रहा कि वे जिस भाषा में महिला पुलिसकर्मी को फटकार लगा रहे हैं, वो भाषा एक जनप्रतिनिधि की भाषा नहीं होती है।
सिसई विधायक छात्रावास परिसर में मीटिंग के दौरान सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान ममता ने विधायक के आरोपों पर सफाई देनी चाही, तो विधायक और आग बबूला हो गए और बोले, "ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो, नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे।"
विधायक जी की भाषा सुनकर नाराज थाना प्रभारी मीटिंग से छोड़कर चली गईं। इसके बाद डीएसपी जीतवाहन उरांव बोलने के लिए उठे तो विधायक ने डांट लगाते हुए उन्हें बिठा दिया।
विधायक ने कहा, "आप रात को किस भाषा में बात किए थे। गवर्नर हैं क्या। यहां पढ़ने में दिक्कत होगी तो मजबूरी में लोग जंगल में चला जाएगा। उग्रवादी बन जाएगा। ऐसे भी यहां का जल, जंगल, जमीन लूटा जा रहा है। हॉस्टल का मामला कोर्ट में है तो आप क्या कर रहे हैं। आप ठीक से रहिए, छापेमारी हम करवा देंगे। हमलोग का रंग चढ़ गया तो अच्छा से रंग चढ़ा देंगे।"
इधर, इस घटना के बाद झारखंड बीजेपी नेता और प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए सिसई विधायक जिग्गा मुंडा पर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी नेता ने वीडियो शेयकर कर अपने ट्विट पर लिखा,"एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ कैसा बेहूदा व्यवहार है। @HemantSorenJMM जी? सड़क छाप छिछोरों वाले शब्दों के इस्तेमाल की हिम्मत इसलिए कि माननीय शब्द लगा है नाम पर? जनहित के मुद्दों पर ये हिम्मत नहीं दिखती?"
Advertisement
Published By : Munna Kumar
पब्लिश्ड 19 March 2022 at 12:37 IST