sb.scorecardresearch

Published 13:32 IST, September 12th 2024

J&K: कुपवाड़ा के जंगल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हथियार और गोला-बारूद किया बरामद

Jammu News: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Army Surrounded Terrorist in Kulgam.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना ने आतंकियों को घेरा। | Image: Screen Grab

Jammu News: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।

श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया।

इसने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसमें एके 47 के कारतूस, हथगोले, आईईडी बनाने में इस्तेमाल सामग्री और अन्य सामान शामिल है। सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगामी घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है। इसने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें: बहराइच में खून का प्यासा भेड़िया हुआ और खतरनाक, महिला को चारपाई से नीचे घसीटा और फिर..., VIDEO

Updated 13:32 IST, September 12th 2024