अपडेटेड 17 June 2024 at 18:32 IST

जिम कॉर्बेट में घूम रहे थे पर्यटक, तभी बाघ ने की हमले की कोशिश; रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

जिम कॉर्बेट का दिल दहलाने और रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दहाड़ता बाघ, घबराते पर्यटकों की क्लिप उत्तराखंड सीएम धामी के विशेष सचिव ने साझा की।

Follow : Google News Icon  

Tiger Video: जिम कॉर्बेट में टाइगर सफारी पर निकले सैलानियों की ओर गुर्राते, दहाड़ते आगे बढ़ते टाइगर का वीडियो जो भी देख रहा है उसकी सांसें थम जा रही हैं। महज 9 सेकंड के वीडियो में ही खौफ और रोमांच का खेल दिखता है। इस डर कम एडवेंचर की खूबसूरती से रूबरू कराया है उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने इसे शेयर किया है।

12 सेकंड की इस क्लिप में गुर्राता बाघ मानो जता रहा है कि ये टेरिटरी मेरी है और बादशाहत भी मेरी, भला आप कौन होते हैं इसमें खलल डालने वाले! वीडियो  को शेयर करते हुए धकाते ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। उन्होंवे वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की अहमियत भी समझाई है।

क्या दिखा क्लिप में?

12 सेकंड के क्लिप में जिप्सी राइड करती एक महिला दिखती है। हाथों में कैमरा है और वो झुरमुट में हरकत करते किसी वन्य प्राणी को क्लिक करने की जुगत में है। तभी गुस्से में निकलता है बाघ! दहाड़ते है और फिर जिप्सी की ओर दौड़ते हुए बढ़ता है। इस वीडियो को कोई दूसरा शख्स शूट कर रहा है। बाघ को अपनी ओर बढ़ते देख उसका हाथ कांपता है वो महिला भी घबराती है और फिर सब एक साथ चीख पड़ते हैं, गाड़ी का इंजन स्टार्ट होता है आवाज सुन वो वहां से भाग जाता है।  

बंध गई घिग्घी जब बाघ बढ़ा आगे
मची चीख पुकार तो भाग गया बाघ

जिम कॉर्बेट की क्लिप, धकाते ने समझाया क्या है वाइल्ड लाइफ टूरिज्म

धकाते ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है- वन्यजीव पर्यटन, कई समुदायों के लिए एक मूल्यवान स्रोत है, इसके बावजूद पर्याप्त रेगुलेशन की आवश्यकता है। सुरक्षित दूरी बनाए रखना और जानवरों के आवासों का सम्मान करना नैतिक वन्यजीव पर्यटन के लिए बेहद जरूरी है। एक जिम्मेदारी भरा रवैया जानवरों की भलाई और उस पर निर्भर लोगों की स्थिरता दोनों को सुनिश्चित करने में मदद करता है। ये वायरल वीडियो है और जिम कॉर्बेट का है या नहीं इसकी पुष्टि रिपब्लिक मीडिया नहीं करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी, 2 गिरफ्तार; अवशेष और मीट मिलने से मेरठ में सनसनी

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 18:09 IST