अपडेटेड 29 July 2025 at 11:46 IST
Jharkhand: देवघर में भीषण सड़क हादसा, कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 18 की मौत; कई घायल
देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही एक बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत गई है, जबकि कई घायल हैं।
- भारत
- 3 min read
झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई है। हादसे में 18 से कांवडियों की मौत की जानकारी मिल रही है। सांसद निशिकांत दुबे ने घटना पर दुख जताते हुए 18 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है। बड़ी संख्या में कांवड़िये घायल भी बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, सदर SDO रवि कुमार ने हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत की बात कही है। उन्होंने बताया, सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई।
कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की सीधी टक्कर
देवघर सदर SDO ने बताया कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 23 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों का इलाज देवघर AIIMS में चल रहा है। सभी कांवड़िया जल चढ़ाने बासुकीनाथ जा रहे थे।
सांसद निशिकांत दुबे ने घटना पर दुख जताया
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने घटना पर दुख जताते हुए X पोस्ट में लिखा,मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
Advertisement
CM हेमंत सोरेन ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए X पोस्ट में लिखा,आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
बस ड्राइवर की मौके पर मौत
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर तक चली और जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 July 2025 at 10:00 IST