अपडेटेड 25 February 2025 at 21:18 IST
झारखंड बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
झारखंड में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने मंगलवार को छह और लोगों को हिरासत में लिया, जिससे गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read

झारखंड में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने मंगलवार को छह और लोगों को हिरासत में लिया, जिससे गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने राज्य विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को बताया, 'बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोडरमा पुलिस ने पूरी कड़ी को तोड़ दिया और पाया कि मुख्य आरोपी एक छात्र था जो मजदूर के रूप में भी काम करता था।'
कोडरमा पुलिस ने छह लोगों को गिरिडीह जिले से गिरफ्तार किया। कोडरमा के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टाउन थाना अंतर्गत बरगंडा इलाके में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। 'झारखंड एकेडमिक काउंसिल' (जेएसी) ने प्रश्नपत्र के कथित तौर पर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद 20 फरवरी को हिंदी और विज्ञान विषयों की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी।
ट्रक से प्रश्नपत्र उतारते समय प्रश्नपत्र निकाला
डीजीपी ने कहा कि मुख्य आरोपी ने निर्धारित परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले ट्रक से प्रश्नपत्र उतारते समय कथित तौर पर प्रश्नपत्र निकाल लिया था। डीजीपी ने कहा, ‘आरोपी ने प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी ली और उसे सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। प्रश्नपत्र की मूल प्रति उसके घर से बरामद की गई है।’ उन्होंने कहा कि पुलिस जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी।’ भाजपा ने मंगलवार को पेपर लीक मुद्दे पर राज्य विधानसभा में हंगामा किया और मामले की सीबीआई से जांच की मांग की।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 21:18 IST