sb.scorecardresearch

Published 11:17 IST, August 27th 2024

नौसेना की टीम ने झारखंड के चांडिल बांध से निकाला लापता विमान का मलबा

भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से दो सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Jharkhand missing aircraft
चांडिल बांध से निकाला लापता विमान का मलबा | Image: PTI photo

भारतीय नौसेना के जवानों ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल बांध से, दो सीट वाले विमान का मलबा बाहर निकाल लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह विमान जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बृहस्पतिवार को पायलट कैप्टन जीत सतरू और प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद किए थे।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना की टीम ने रविवार को ‘सेसना-152’ विमान का पता लगाने के बाद सोमवार को सुबह करीब 10 बजे चांडिल बांध में खोज अभियान शुरू किया। नौसेना कर्मियों ने सोमवार रात को बांध में 15-18 मीटर गहराई से गुब्बारे की मदद से विमान का मलबा निकाला। 

सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान निजी विमानन कंपनी ‘अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ का था।

यह भी पढ़ें:अमित शाह से मिले सुदेश महतो, BJP के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी AJSU

Updated 11:17 IST, August 27th 2024