अपडेटेड 13 August 2024 at 13:15 IST
कोलकाता रेप-मर्डर केस: आज से हड़ताल पर रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स, इमरजेंसी सेवा जारी
Kolkata Rape-Murder Case: आरआईएमएस के जूनियर चिकित्सकों ने ओपीडी सेवाओं और गैरजरूरी सेवाओं का बहिष्कार कर ‘पेन डाउन’ आंदोलन शुरू किया।
- भारत
- 1 min read

Kolkata Rape-Murder Case: रांची स्थित राजकीय राजेंद्र आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (आरआईएमएस) के जूनियर चिकित्सकों ने कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मंगलवार को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं और गैरजरूरी सेवाओं का बहिष्कार कर ‘पेन डाउन’ आंदोलन शुरू किया।
हालांकि, प्रमुख अस्पतालों में चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवाएं जारी रखीं। आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।
करीब 200 चिकित्सक आंदोलन में शामिल
आरआईएमएस में ‘जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (जेडीए) के अध्यक्ष अंकित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘करीब 200 चिकित्सक आंदोलन में शामिल हुए हैं और वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी हमारे आंदोलन का समर्थन किया है। हमने आपातकालीन सेवाओं को विरोध में शामिल नहीं किया हैं, क्योंकि हम नहीं चाहते कि किसी जरूरतमंद मरीज को परेशानी हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई जांच के अलावा हम कार्यस्थल पर चिकित्सकों की सुरक्षा की भी मांग करते हैं।’’
Advertisement
यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: हत्याकांड के विरोध में बढ़ता आक्रोश, सड़कों पर उतरे पटना एम्स के मेडिकल छात्र
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 13:15 IST