अपडेटेड 5 February 2024 at 14:57 IST

Hemant Soren: 'मैं आदिवासी समाज से आता हूं इसलिए...' झारखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले बोले हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि मैं आदिवासी हूं इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई। हेमंत ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Jharkhand LIVE
Jharkhand LIVE | Image: ANI

Hemant Soren: झारखंड में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि मैं आदिवासी हूं इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई। हेमंत ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है। हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि ये नहीं चाहते कि एक दलित आगे बढ़े, मैं आंसू नहीं बहाऊंगा और इसे वक्त के लिए बचाकर रखूंगा। समय आने पर जवाब दिया जाएगा। मैंने अभी हार नहीं मानी है। हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाला मामले में हुई गिरफ्तारी पर कहा कि साबित करें कि वो जमीन मेरी है, अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो मैं वचन देता हूं कि राजनीति छोड़ दूंगा। 

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि यह झारखंड है, यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर कोने में आदिवासी-दलित वर्गों से अनगिनत सिपाहियों ने अपनी कुर्बानी दी है। ED-CBI-IT जिन्हें देश के विशेष और काफी संवेदनशील व्यवस्थाएं कहीं जाती हैं... जहां करोड़ों रुपए डकार कर इनके सहयोगी विदेश में जा बैठे हैं, उनका एक बाल बांका करने की इनके पास औकात नहीं है। इनके पास औकात है तो देश के आदिवासी दलित-पिछड़ों और बेगुनाहों पर अत्याचार करना... अगर है हिम्मत तो सदन में कागज पटक कर दिखाए कि यह साढ़े 8 एकड़ की ज़मीन हेमंत सोरेन के नाम पर है, अगर हुआ तो मैं उस दिन राजनीति से अपना इस्तीफा दे दूंगा।

विधानसभा में गरजे हेमंत सोरेन 

झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे कोई गम नहीं कि मुझे आज ED ने पकड़ा है... झारखंड मुक्ति मोर्चा का उदय झारखंड के मान, सम्मा, स्वाभिमान को बचाने के लिए हुआ है और जो भी बुरी नज़र डालेगा उसे हम मुंह तोड़ जवाब देंगे

इसे भी पढ़ें: IND Vs ENG: भारत ने इंग्लैंड से लिया पिछली हार का बदला, शानदार जीत में छाए शुभमन-जायसवाल और बुमराह
 

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 12:39 IST