Published 20:58 IST, November 28th 2024
Jharkhand: शपथ लेने के बाद CM सोरेन ने किया बड़ा काम, शहीद अग्निवीर के परिवार को दी नौकरी
सोरेन ने ड्यूटी या सैन्य अभियानों के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर सैनिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
Advertisement
Jharkhand News: झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में बृहस्पतिवार को शपथ लेने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन ने असम के सिलचर में 22 नवंबर को मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई को नियुक्ति पत्र सौंपा।
सोरेन ने इसके साथ ही अग्निवीर के परिवार के लिए राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह राशि के तहत महतो की मां को 10 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। बोकारो जिले के चंदनकियारी निवासी अर्जुन महतो अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में सेवारत थे।
सोरेन ने इससे पहले ड्यूटी या सैन्य अभियानों के दौरान जान गंवाने वाले झारखंड के अग्निवीर सैनिकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।
राज्य मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इस संबंध में नौ सितंबर को एक परिपत्र जारी किया गया था।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन (49) का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल है। झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 24 सीट मिली थीं।
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले चढ़ा पारा, अयोध्या हार का बदला लेने को BJP तैयार; अखिलेश को सता रहा ये डर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:58 IST, November 28th 2024