sb.scorecardresearch

Published 17:10 IST, August 30th 2024

BJP में शामिल होते ही चंपई का जोरदार हमला, बोले- 'झारखंड आंदोलन के समय कांग्रेस ने चलाई गोलियां'

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन आज अपने बेटे बाबूलाल के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Former Jharkhand CM Champai Soren
Former Jharkhand CM Champai Soren | Image: Facebook

Jharkhand: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन आज अपने बेटे बाबूलाल के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन के समय सबसे ज्यादा गोलियां कांग्रेस पार्टी ने चलाई थी। उन्होंने कहा कि कई मासूमों की जान कांग्रेस पार्टी की बर्बरता की वजह से गई।

चंपई सोरेन का बयान

BJP ज्वाइन करने से पहले चंपई सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी को हमने बनाया, बहुत मेहनत करके पार्टी को बनाया था, इसलिए आज भावुक हैं। पहले सोचा था सन्यास लेंगे। बीजेपी में आज शामिल होने जा रहा हूं। झारखंड में आदिवासी समाज संकट में है। बांग्लादेशी घुसपैठ को हम रोक सकते थे। इसके लिए हम आंदोलन करेंगे।

चंपई सोरेन ने JMM से इस्तीफे की बताई वजह

इससे पहले चंपई सोरेन ने कहा था, "आज मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं झारखंड के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और आम लोगों के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखूंगा।"

पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पत्र में कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं झामुमो छोड़ दूंगा जो मेरे लिए परिवार की तरह है...अतीत में घटी घटनाओं ने मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह निर्णय लेने के लिए मजबूर किया...मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है।"

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि पार्टी में अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई मंच नहीं बचा है और "आप (शिबू सोरेन) खराब स्वास्थ्य के कारण राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन आप मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे..."। सोरेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी। वह बुधवार को अपने बेटे के साथ रांची पहुंचे जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ेंः क्या SCO मीटिंग के लिए पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी? विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा प्लान

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत)

Updated 17:17 IST, August 30th 2024