Advertisement

अपडेटेड 2 September 2024 at 16:03 IST

झारखंड के रामगढ़ में नदी में फिसलने से बिहार का युवक लापता

बिहार का 25 वर्षीय व्यक्ति झारखंड़ रामगढ़ जिले में दामोदर और भैरवी नदियों के संगम के पास हाथ धोने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नदी में जा गिरा और उसके बाद से वह लापता है।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Young man goes missing after slipping into river
नदी में फिसलने से युवक लापता | Image: X

बिहार का 25 वर्षीय व्यक्ति रामगढ़ जिले में दामोदर और भैरवी नदियों के संगम के पास हाथ धोने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नदी में जा गिरा और उसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई। उन्होंने बताया कि कौशल कुमार नामक व्यक्ति बिहार के गया जिले से आए लगभग 15 श्रद्धालुओं के दल का हिस्सा था, जो पूजा-अर्चना के लिए रजरप्पा मंदिर आए थे।

प्रसाद ने कहा, ‘‘व्यक्ति का पता लगाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं, लेकिन बचाव दल को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि भैरवी नदी कठोर चट्टानों से होकर बहती है।’’

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरक्षण पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 16:03 IST