अपडेटेड 13 July 2024 at 17:43 IST

'भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन...', झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर बोले बाबूलाल मरांडी

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी आदिवासी समाज को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।

Follow : Google News Icon  
BJP
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पर BJP का JMM पर हमला | Image: PTI

झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी अस्मिता को लेकर बांग्लादेशी घुसपैठ पर हमला बोला है। उन्होंने बांग्लादेशियों की घुसपैठ के लिए कांग्रेस-झामुमो सरकार को दोषी मानते हुए उन पर हमला बोला है। बीजेपी प्रदेश एक बार फिर राज्य के संताल परगना में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ और पूरे इलाके की डेमोग्राफी में बदलाव को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के हाईकोर्ट ने भी इस घुसपैठ के बाद हो रही लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर चिंता जताई है।  


BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सूबे में हो रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर उच्च न्यायालय ने भी चिंता जाहिर की है। राज्य की एजेंसियों को घुसपैठ के बाद आदिवासी अस्मिता की रक्षा को लेकर घुसपैठियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके बाद भी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार इस पर कोई एक्शन लेते हुए नहीं दिखाई दे रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संताल परगना में आदिवासी अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा अब केवल बीजेपी करेगी।

बीजेपी सत्ता में आई तो चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकालेंगे

उन्होंने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती आबादी आदिवासी समाज को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। अब झारखंड में आदिवासियों के अस्तित्व और उनके अस्मिता की रक्षा भारतीय जनता पार्टी ही करेगी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही चुन-चुनकर सारे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा जाएगा।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया था निर्देश

झारखंड में लगातार बढ़ रही मुस्लिम आबादी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने हाल ही सोरेन सरकार को निर्देश दिया था कि राज्य में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ पर कैसे काबू किया जाए? झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी पूछा था कि संताल परगना में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? बीजेपी विधानसभा सहित अन्य जगहों पर भी लगातार इस मुद्दे पर राज्य सरकार से सवाल करती रही है। बीजेपी ने इसके पक्ष में आंकड़े भी पेश किए थे जिसके मुताबिक साल 1952 से लेकर 2011 तक में संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका और जामताड़ा में अचानक से कैसे अप्रत्याशित रूप से मुस्लिम आबादी बढ़ी है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Ranchi: ED की रेड में बड़े पैमाने पर जमीन के पेपर में छेड़छाड़ का खुलासा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 17:18 IST