अपडेटेड 17 April 2024 at 11:15 IST

जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन, JMM नेता अंतु तिर्की समेत 4 को किया अरेस्ट

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने एक्शन लेते हुए जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत 4 को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
BREAKING: ED Raids
JMM नेता समेत 4 को ईडी ने किया अरेस्ट | Image: Representative

झारखंड में जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें, एक दिन पहले ईडी ने सुबह-सुबह कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की, जिसके बाद मामले में 4 गिरफ्तारी हुई है।

JMM नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह और इरशाद को ED ने गिरफ्तार किया है। पहले इन्हें देर रात रांची स्थित ईडी कार्यालय लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

सुबह-सुबह 9 ठिकानों पर छापेमारी

जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने रांची में करीब 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें झामुमो नेता अंतु तिर्की का भी ठिकाना शामिल रहा। ईडी की रेड पंडरा, मोरहाबादी, तुपुदाना और बरियातू में चली और इसके लिए ईडी की बड़ी टीम सुबह-सुबह सभी ठिकानों पर पहुंची।

मामले में अबतक 4 गिरफ्तार

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान एक अन्य धनशोधन मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद अफशार अली के रूप में हुई है और ईडी ने अदालत की अनुमति हासिल करने के बाद नए मामले में उसे हिरासत में लिया है। अली पर सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले के मुख्य आरोपी के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करके झारखंड में कुछ जमीन हड़पने के लिए "जालसाजी" करने का आरोप है। बता दें, यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है।

Advertisement

हेमंत सोरेन पर ये है आरोप

हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी रांची में 8.86 एकड़ जमीन से संबंधित मामले की जांच कर रही है। ईडी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध रूप से यह जमीन हासिल की थी। एक अन्य धनशोधन मामले में न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद अफशार अली को ईडी ने अदालत की अनुमति हासिल करने के बाद नए मामले में उसे हिरासत में लिया। अली पर सोरेन और राजस्व विभाग के पूर्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामले के मुख्य आरोपी के साथ कथित तौर पर मिलीभगत करके झारखंड में कुछ जमीन हड़पने के लिए "जालसाजी" करने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: Ram Navami: पीले वस्‍त्र, दिव्‍य हार...रामलला के सूर्य तिलक के लिए अयोध्‍या तैयार, यहां देखें LIVE

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 09:05 IST