sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:07 IST, August 27th 2024

Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता में कोहराम के बीच BJP ने किया कल 12 घंटे बंगाल बंद का ऐलान

India News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में लोगों में भयंकर आक्रोश है। इस मामले के विरोध में सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर एक छात्र संगठन ने नबन्ना तक मार्च का आह्वान किया है। हर खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़ें रिपब्लिक भारत का लाइव ब्लॉग।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Kolkata Protest
कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान मचा बवाल। | Image: PTI

23:06 IST, August 27th 2024

India News Live: JP नड्डा ने ममता बनर्जी पर किया हमला

India News Live: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता बनर्जी की सरकार और उनकी बर्बर पुलिस द्वारा इंसाफ की मांग कर रहे डॉक्टर, बंगाल के युवाओं और महिलाओं पर हिंसा और दमनकारी चक्रों का जो तांडव देखा गया है, वो निंदनीय तो है ही साथ में मानवता को शर्मसार करने वाला है। बंगाल में एक बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी जाती हैं, मगर ममता बनर्जी चुप हैं, स्त्री की अस्मिता को तार-तार किया जाता है लेकिन ममता बनर्जी चुप हैं, बेटी के मां-बाप को भटकाया जाता है और ममता बनर्जी चुप हैं। जब देश की युवा शक्ति ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की... तब ममता बनर्जी को अपने मुख्यमंत्री होने का अहसास हुआ और उन्होंने दोषियों को बचाने के लिए निर्ममता की हदों को पार कर दिया... मैं पूछता हूं कि छात्र समाज की मांग क्या थी? यही की आरजी कर अस्पताल में हुए जघन्य अपराध के दोषियों पर कार्रवाई हो, बंगाल की बेटी को न्याय मिले। ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी बंगाल की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह से असफल रही हैं। बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी है... बंगाल की तानाशाही मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया देखने को मिल रहा है... क्या मजबूरी है आपकी? आप क्यों इन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं?... सामान्य नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने कल सुबह 6 बजे से अगले 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि बंगाल की जनता हमारे साथ खड़ी रहेगी..."


22:01 IST, August 27th 2024

India News Live: हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे: के कविता

India News Live: बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, "हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे। उन्होंने गैरकानूनी रूप से हमें जेल भेजकर बीआरएस और केसीआर की टीम को अटूट बना दिया है।"



21:24 IST, August 27th 2024

India News Live: मैंने जो जेल में तपस्या की वो सफल हो रही: मनीष सिसोदिया

India News Live: AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "हर तरफ से सुनने को मिल रहा है कि आप ठीक हो न? मुझे खुशी है कि मैंने जो जेल में तपस्या की और अरविंद केजरीवाल जो तपस्या कर रहे हैं वो सफल हो रही है। भाजपा की सारी साजिशें धीरे-धीरे नाकाम हो रही है। पूरी तरह से साबित होने लगा है कि भाजपा एक झूठी पार्टी है। हर बार इसने मुंह की खाई है और इस बार भी यह मुंह की खाएगी।"


21:22 IST, August 27th 2024

India News Live: दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय

India News Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी छत्तीसगढ़वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं। बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। भारी संख्या में सनातनियों ने इसमें हिस्सा लिया।



21:20 IST, August 27th 2024

India News Live: तिहाड़ जेल से बाहर आईं के कविता

India News Live: बीआरएस नेता के. कविता तिहाड़ जेल से बाहर निकलीं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी।


20:17 IST, August 27th 2024

India News Live: देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अनुमान

India News Live: मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी, मध्‍य और तटवर्ती क्षेत्रों में अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा, "गुजरात में सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, राजस्‍थान, तटवर्ती कर्नाटक, केरल, माहे, झारखंड, कोंकण और गोवा, ओडिशा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ, तेलंगाना, अण्‍डमान और निकोबार द्वीप समूह में इस महीने की 31 तारीख तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।"



20:16 IST, August 27th 2024

India News Live: बीजेपी के बंगाल बंद के ऐलान पर TMC का पलटवार

India News Live: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले को लेकर भाजपा द्वारा कल पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वन करने पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "जांच CBI के हाथ में है, मामला सुप्रीम कोर्ट के अंदर है लेकिन कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है... पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के लिए कम से कम कार्रवाई की गई है... बलात्कार और हत्या बहुत बड़ा अपराध है। लेकिन यही स्थिति पूरे देश की है हालांकि कहीं भी किसी कांग्रेस या भाजपा नेता ने इस्तीफा नहीं दिया... उन्होंने(भाजपा) कल भारत बंद का आह्वान किया है जो पूरी तरह से फ्लॉप होगा।"


19:23 IST, August 27th 2024

India News Live: धरना प्रदर्शन के दौरान 126 स्टूडेंट्स गिरफ्तार

India News Live: कोलकाता में छात्र संगठन के धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कुल 126 गिरफ्तारियां हुई। इनमें से 103 पुरुष हैं, जबकि 23 महिलाएं। वहीं 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 



19:18 IST, August 27th 2024

India News Live: UP विधानसभा उपचुनाव में ओपी ने किया जीत का दावा

India News Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "दसों सीटों पर NDA गठबंधन के हमारे सभी साथी तैयारियों में लगे हुए हैं और सभी सीटें जीतने का प्रयास हो रहा है। मिल्कीपुर और कटेहरी में भी जीत हासिल होगी हम गारंटी के साथ कह रहे हैं।"


19:13 IST, August 27th 2024

India News Live: एयरोस्पेस पार्क में प्लॉट मामले पर भड़के गिरिराज सिंह

India News Live: एयरोस्पेस पार्क में प्लॉट मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कर्नाटक की कांग्रेस सरकार घोटाले की सरकार है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ज़मानत पर हैं ही और अब मल्लिकार्जुन खरगे पीछे क्यों रहें...कांग्रेस लूट-खसोट की ही पार्टी है।"



17:32 IST, August 27th 2024

India News Live: बिहार में राक्षस राज कायम हो चुका है: तेजस्वी यादव

India News Live: अररिया घटना पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में राक्षस राज कायम हो चुका है। इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए... बिहार में कानून और व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं रह गई है। पुलिस विभाग में जो ट्रांस्फर पोस्टिंग होती है उसके बारे में पूरा बिहार जानता है। जब तक पुलिस को शक्ति नहीं दी जाएगी तब तक स्थिति सुधरने वाली नहीं है। बिहार की यही हकीकत है। मुख्यमंत्री या उनकी डबल इंजन की सरकार या भाजपा के लोगों को इससे कुछ लेना-देना नहीं है।"


17:30 IST, August 27th 2024

India News Live: यूपी कैबिनेट की बैठक खत्म

India News Live: उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में किया गया।



17:28 IST, August 27th 2024

India News Live: BJP ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया

India News Live: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "आज शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन पर पुलिस ने जिस तरह की हिंसा की... हमने इस संवैधानिक आंदोलन को कुचलने के विरोध में पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कल 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। जनता से हमारी अपील है कि वे इस हड़ताल में शामिल हों... हमारी मांग है कि छात्रों को छोड़ दिया जाए।"


16:44 IST, August 27th 2024

India News Live: कंगना के बयान पर बरसे सीएम सुक्खू

India News Live: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भाजपा सांसद कंगना रनौत के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश होने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "किसान और बागवान इस देश के अन्नदाता हैं। उन पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना अच्छा नहीं है... इस प्रकार की बयानबाजी करके उनका अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है... "



16:07 IST, August 27th 2024

India News Live: BJP ने जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

India News Live: BJP ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ेंगे।


15:48 IST, August 27th 2024

India News Live: JKNC ने J&K चुनाव के लिए जारी की कैंडिडेट की पहली लिस्ट

India News Live: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उमर अब्दुल्ला गंदेरबल से, तनवीर सादिक जदीबल से चुनाव लड़ेंगे।



15:42 IST, August 27th 2024

India News Live: बंगाल में प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

India News Live: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।


15:40 IST, August 27th 2024

India News Live: ब्राजील के विदेश मंत्री के साथ एस जयशंकर ने की बैठक

India News Live: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा के साथ द्विपक्षीय बैठक और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।



15:39 IST, August 27th 2024

India News Live: BJP पर चंद्रशेखर आजाद ने साधा निशाना

India News Live: JJP के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "हमारे मुद्दे नौजवानों के लिए रोज़गार, सामाजिक न्याय, कानून व्यवस्था में सुधार, महंगाई से गरीबों की निजात हैं...हम भाजपा के साथ किसी भी कीमत पर नहीं जा सकते, हमारा वैचारिक विरोध है।"


14:46 IST, August 27th 2024

पुलिस बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़े छात्र

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए, उन पर पैर रखा, नारे लगाए और प्रदर्शन किया। हावड़ा ब्रिज के पास से वीडियो सामने आया है।



14:18 IST, August 27th 2024

सच छुपाया जा रहा, CM ममता का हो पॉलीग्राफी टेस्ट- BJP

कोलकाता के RG कर अस्पताल रेप-मर्डर मामले पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो तानाशाह ममता बनर्जी हैं...सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।"


14:14 IST, August 27th 2024

कोलकाता कांड के विरोध में नारेबाजी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की।



14:10 IST, August 27th 2024

केरल CM पिनाराई विजयन ने PM मोदी से की मुलाकात

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक में वायनाड के पुनर्वास पर चर्चा की गई। राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा मांगे गए एक अतिरिक्त, विस्तृत ज्ञापन भी प्रस्तुत किया है। इस बात की जानकारी केरल CMO ने दी है। 


14:06 IST, August 27th 2024

हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नवान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे।



14:03 IST, August 27th 2024

BRS नेता के कविता को मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में BRS नेता के कविता को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया जिसमें उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक को 10 लाख रुपये का जमानत बांड भरने, गवाहों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है।


13:45 IST, August 27th 2024

प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का आह्वान किया गया है।



13:43 IST, August 27th 2024

आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में एकत्र हुए और 'नबान्ना अभियान' मार्च शुरू किया। प्रदर्शन को देखते हुए हावड़ा बिज्र को सील कर दिया गया है। बिज्र के बाहर भारी संख्या में पुलिबल की तैनाती की गई है। पुलिस बैरिकेड के साथ खड़े हैं। प्रदर्शनकारी बैरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।


13:41 IST, August 27th 2024

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोले

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का आह्वान किया गया है। ऐसे में पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े। 



12:45 IST, August 27th 2024

छात्रों के मार्च पर की गई 'किलाबंदी'

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को वेल्ड करके एक साथ जोड़ा जा रहा है।  आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है।


12:35 IST, August 27th 2024

पहले चरण का नामांकन भरने का आखिरी दिन आज- उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा- "आज चुनाव के पहले चरण का नामांकन भरने का आखिरी दिन है...उम्मीदवार आज नामांकन भर रहे हैं.... हमने अपना घोषणा पत्र और रोडमैप लोगों के सामने रख दिया है..."



12:34 IST, August 27th 2024

कोलकाता रेपकांड के विरोध में नबान्ना तक मार्च का आह्वान

कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर नागरिक स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीसिंग की जा रही है, ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है।


12:33 IST, August 27th 2024

हिमाचल प्रदेश 'त्रासदी' पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?

राज्य आपदा एवं पुनर्बहाली स्थिति पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "... इस साल आपदा में पिछली बार से कम नुकसान हुआ है। कई जाने गई हैं। हमने हर जगह का दौरा किया है। मुख्यमंत्री जी ने हर इलाके का दौरा किया है। जो भी राहत बनता है हमने पूरा दिया है। रिकॉर्ड समय में PWD ने पुलों का निर्माण किया है। 15-15 दिनों में पुलों का निर्माण हुआ है। हम पूरी मजबूती से कार्य कर रहे हैं। अभी तक केंद्र से कोई बड़ा सहयोग हिमाचल को नहीं मिला है। इस बारे में मुख्यमंत्री विधानसभा के पटल पर स्थिति स्पष्ट करेंगे क्योंकि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाएगा। हम पूरी मजबूती से उसका उत्तर देंगे।"



10:55 IST, August 27th 2024

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद: मामले की सुनवाई दिसंबर तक स्थगित

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 दिसंबर 2024 तक स्थगित कर दी है। कोर्ट ने अप्रैल में BBC को उसके UK के पते पर नया समन जारी किया था। यह मामला डॉक्यूमेंट्री "इंडिया: द मोदी क्वेश्चन" पर प्रतिबंध से जुड़ा है।


10:18 IST, August 27th 2024

दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं- नीलेश एन राणे

नीलेश एन राणे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की गिरी प्रतिमा को लेकर कहा, "जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। हम मांग करते हैं कि जो भी दोषी हैं, चाहे वह ठेकेदार हों या अधिकारी, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए... कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। यहां मूर्ति को फिर से स्थापित करने के लिए जो भी करना होगा, किया जाएगा। मैं आपको इसका आश्वासन देता हूं। मैं महाराष्ट्र के लोगों को धैर्य रखने के लिए धन्यवाद देता हूं क्योंकि यह कोई साधारण बात नहीं है। शांति और संयम बनाए रखना उनकी सराहना है... मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी ने इस पर राजनीति की है। इस पर गुस्सा है और मुझे नहीं लगता कि यह गलत है..."



09:44 IST, August 27th 2024

छत्रपति शिवाजी महाराज की गिरी प्रतिमा को ढका गया

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के मालवन कस्बे में सिंधुदुर्ग किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा जिस चबूतरे पर कल गिरी थी, उसे आज सुबह ढक दिया गया। भाजपा नेता नीलेश एन राणे निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं।


09:40 IST, August 27th 2024

मुंबई में मनाया जा रहा दही हांडी उत्सव

मुंबई में जन्माष्टमी के त्योहार का बेहद अहम हिस्सा दही हांडी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। अब इसकी एक झलक दादर इलाके से आई है, जहां इस उत्सव को मनाया जा रहा है।



09:38 IST, August 27th 2024

नबान्ना मार्च के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर नबान्ना मार्च के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और सभी पुलिस व्यवस्थाएं की गई हैं।
वीडियो हावड़ा के संतरागाछी बैरिकेड से है।


08:06 IST, August 27th 2024

कंगना के बयान से भाजपा ने किया किनारा

बीजेपी ने पार्टी सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार और हत्याएं हो रही थीं। बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं। इसके अलावा कंगना को पार्टी की ओर से निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में ऐसे बयान नहीं दें।
 



08:06 IST, August 27th 2024

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया घेराव

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कंगना के बयान को लेकर प्रधानमंत्री का घेराव किया। उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी ने भरी संसद में किसानों को 'आंदोलनजीवी' और 'परजीवी' की अपमानजनक संज्ञा दी थी। ये शर्मनाक और घोर निंदनीय किसान-विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का DNA है।


08:05 IST, August 27th 2024

कंगना रनौत के बयान पर भड़के राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन वाले बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि विवादित बयान बीजेपी की किसान विरोधी नीति ओर नीयत का एक और सबूत है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है।



08:04 IST, August 27th 2024

झारखंड में BJP के साथ चुनाव लड़ेगी AJSU

झारखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी और आजसू साथ मिलकर लड़ेगी। आजसू नेता और झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया है। 


08:04 IST, August 27th 2024

चंपई सोरेन 30 अगस्त को थामेंगे बीजेपी का दामन

झारखंड में बीजेपी ने बड़ा खेला कर दिया है। हेमंत सोरेन से नाराज चल रहे पूर्व सीएम चंपई सोरेन JMM छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। इसकी जानकारी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने X पर एक फोटो शेयर कर दी है। चंपई सोरेन ने दिल्ली में सोमवार को अमित शाह से मुलाकात की, इस बैठक में सीएम हिमंता भी मौजूद रहे। आदिवासी नेता चंपाई सोरेन आधिकारिक तौर पर बीजेपी में 30 अगस्त को रांची में शामिल होंगे। 


Updated 23:33 IST, August 27th 2024