अपडेटेड 6 October 2021 at 15:14 IST
JEE Main Paper 2 Result: B.Arch और B.Planning के टॉपर्स की लिस्ट जारी, बी अनंत कृष्णन ने किया टॉप
JEE main paper 2 का परिणाम घोषित कर दिया है। बी.आर्क में तमिलनाडु के बी अनंत कृष्णन और बी.प्लानिंग में महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने टॉप किया है।

जेईई मेन टॉपर्स 2021: जेईई मेन्स (JEE Mains) की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने मंगलवार को जेईई मेन्स पेपर 2 का परिणाम (JEE main paper 2 results) घोषित कर दिया है। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स पेपर-2 टॉपर्स की एक लिस्ट भी जारी की है। इस साल दो बार हुई B.Arch और B.Planning परीक्षाओं के लिए टॉपर्स की सूची जारी की गई है। सत्र 1 और सत्र 2 की परीक्षा 23 फरवरी और 2 सितंबर को आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो जेईई मेन्स पेपर 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
जेईई मेन्स बी.आर्क में तमिलनाडु के बी अनंत कृष्णन और बी.प्लानिंग में महाराष्ट्र के जाधव आदित्य सुनील ने टॉप किया है। इन दोनों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इस साल पेपर 2 के दोनों सत्रों के लिए 96,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 65,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन पेपर- II परीक्षा दुनिया भर के 13 देशों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। सभी केंद्रों पर COVID-19 प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया था।
JEE Main Paper 2 के परिणाम और टॉपर सूची पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
JEE Main paper 2 results 2021
Advertisement
1. B.Arch
- बी अनंत कृष्णन (तमिलनाडु)
- नोहा सैमुअल (जम्मू और कश्मीर)
- जोसयुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)
2. B.Planning
Advertisement
- जाधव आदित्य सुनील (महाराष्ट्र)
- ईश्वर बी बालाप्पनावर (कर्नाटक)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पेपर 2 जेईई मेन 2021 टॉपर्स की पूरी सूची जारी कर दी है। आंध्र प्रदेश की बंडारू रामा साहित्य 99.989 पर्सेंटाइल के साथ महिला उम्मीदवारों में टॉप पर रहीं। बी.आर्क (पेपर -2 ए) और बी प्लानिंग (पेपर -2 बी) की अंतिम आंसर की जेईई (मुख्य) वेबसाइट: jeemain.nta.nic.in पर मौजूद है।
जेईई मेन बी.आर्क रिजल्ट 2021 की जांच कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- “JEE Main 2021 paper 2 result” लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें
- लॉगिन करने के लिए 'सबमिट' करें
- जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- रिजल्ट देखकर उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट भी लें।
Published By : Lipi Bhoi
पब्लिश्ड 6 October 2021 at 15:10 IST