अपडेटेड 5 May 2022 at 11:20 IST
डिजिटल इंडस्ट्री में मशहूर है जतिन चोणकर , अपनी लगन और मेहनत से बने सेलिब्रिटीज के फेवरेट
एक कामयाब बिजनेसमैन के रूप में जतिन चोणकर ने अपनी पहचान बना ली है और कई बड़े व्यवसायियों के साथ वे 100 से भी ज्यादा क्लाइंट नेटवर्क से भी जुड़े हुए ।
- भारत
- 2 min read

जतिन चोणकर एंटरप्रेन्योरशिप और मार्केटिंग के क्षेत्र में महारत हासिल हो चुकी है। जतिन चोणकर एंसिएंट मीडिया टेक्नोलॉजीज के संस्थापक हैं - मुंबई में स्थित भारत की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल मीडिया कंपनी। डिजिटल मीडिया आम तौर पर छोटे और बड़े दोनों बिजनेस की बाजार तकनीक में शामिल हो जाते हैं, फिर भी बहुत से लोग उनकी गारंटीकृत उपज के अनुरूप नहीं होते हैं। जतिन चोणकर एक कुशल उन्नत डिजिटल एक्सपर्ट हैं, जो व्यवसाय में बड़ी महारत रखते हैं और उनकी सटीक प्रणालियों के साथ विशाल और स्वतंत्र बिजनेसमेंस को शिखर तक पहुंचाने के लिए एक पृष्ठभूमि है । आज मूल संगठन के तहत - जतिन चोणकर ने अपने स्वयं के ऑनलाइन न्यूज पब्लिकेशन 'भारत वीकली' की स्थापना की है।
एक कामयाब बिजनेसमैन के रूप में जतिन चोणकर ने अपनी पहचान बना ली है और कई बड़े व्यवसायियों के साथ वे 100 से भी ज्यादा क्लाइंट नेटवर्क से भी जुड़े हुए हैं। केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों के भी बड़े-बड़े क्लाइंट नेटवर्क के सामने वे अपना प्रेजेंटेशन दे चुके हैं। उन्होंने इनके प्रोजेक्ट्स को डिजाइन किया है। इसके अलावा इन्नोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रेटजी से भी इन्होंने हर किसी को अपना कायल बना लिया है. जतिन चोणकर ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक में अपनी पहचान बना ली है।
जतिन चोणकर ने अपने कंपनी से बहोत अच्छे अच्छे लोग जोड़ लिये हैं. इनके क्लाइंट्स में यूट्यूबर्स से लेकर एंटरप्रेन्योर्स तक और फिल्मी अभिनेताओं से लेकर दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं। इस वजह से जतिन चोणकर भी आज खुद एक ब्रांड के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित हो चुके हैं। जतिन चोणकर कहते हैं कि यदि आप किसी चीज को सही तरीके से पाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर लें, तो कुछ भी कठिन नहीं रह जाता है। छोटे पैमाने की ब्रांड से जतिन ने अपनी शुरुआत की थी और बहुत ही कम समय में उन्होंने बड़े-बड़े व्यवसायियों और मशहूर हस्तियों के बीच भी अपनी पैठ बना ली है।
जतिन चोणकर ने बताया कि जीवन का मार्ग उन लोगों के लिए सीधा नहीं है, जो अपने सपनों की दुनिया को खरीदना पसंद करते हैं। हालांकि, एक बार जब वह आगे बढ़ने का साहस जुटा लेते हैं, तो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर, उनकी दृष्टि वास्तविकता में बदल जाती है। इसीलिए कम्फर्ट जोन से निकलना जरूरी है।
Advertisement
Published By : Amit Bhardwaj
पब्लिश्ड 18 September 2019 at 11:17 IST