अपडेटेड 22 January 2026 at 22:47 IST
VIDEO: झारखंड में रेलवे क्रॉसिंग पर गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस की ट्रक से भीषण टक्कर के बाद रुकी ट्रेन, सैकड़ों यात्रियों की बची जान
झारखंड के जसीडीह-मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक से गुरुवार को दर्दनाक खबर सामने आई है। रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर ट्रक से गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना के बाद रेलवे फाटक के आसपास अफरा-तफरी मच गई।
- भारत
- 2 min read

झारखंड के जसीडीह-मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक से गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर एक ट्रक को रेल ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस जोरदार टक्कर के बाद भी ट्रक पलटा नहीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गोंडा से चलकर आसनसोल जा रही ट्रेन चावल से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे से कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। इस भीषण टक्कर के बाद अपने आप ट्रेन रुक गई। ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे। गनीमत रही कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गई और तुरंत ही बचाव कार्य में जुट गई।
मरते-मरते बचे लोग
रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन और ट्रक की टक्कर के दौरान ट्रक की चपेट में दो बाइक सवार लोग आ गए। हालांकि, गनीमत रही कि बाइक सवार मौके से कूदकर भाग गए। अगर बाइक से कूदकर जान नहीं बचाते तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। हालांकि, ट्रेन की रफ्तार अधिक होती तो जानमाल का और भी अधिक नुकसान हो सकता था।
रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर ट्रेन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ और जसीडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को नियंत्रित किया और फाटक से वाहनों को हटाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर ट्रेन की रफ्तार अधिक होती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
Advertisement
रेलवे ने शुरू की जांच
इस घटना ने बाद रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंची। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित किया और क्रॉसिंग पर मौजूद वाहनों को हटाते हुए ट्रेक बहाल कर दी। वहीं, इस घटना के बाद रेलवे ने जांच शुरू कर दी। गेट संचालन, सिग्नल सिस्टम और ट्रक चालक की लापरवाही की जांच के बाद ही पता चलेगा कि गलती किसकी थी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 20:02 IST