अपडेटेड 14 October 2022 at 16:06 IST
जमशेदपुर: अमरप्रीत सिंह काले ने नशामुक्ति के लिए आयोजित किया सेमिनार, शहर को जहर से दूर रखने का लिया संकल्प
झारखंड के जमशेदपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘नमन’ ने नशामुक्ति अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की।
- भारत
- 2 min read

झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘नमन’ ने नशामुक्ति अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले (Amarpreet Singh Kale) ने की। सेमिनार में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और शहर के लोग मौजूद थे। सेमिनार के चीफ गेस्ट मुदिता चंद्र ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक विकराल समस्या का रूप धारण कर चुका है इसके निदान के लिए हमें आगे आना होगा और अपने सामाजिक दायित्व को निभाना होगाl मुदिता चंद्र ए.बी.एम. महाविद्यालय की प्राचार्या भी हैं। उन्होंने अपने संबोधन में SSP प्रभात की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि जव वे SP थे तब नशे के खिलाफ कार्रवाई करते थे, हमें पूरा भरोसा है कि वे इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देंगे। मुदिता चंद्र कहा कि ‘नमन’ सामाजिक संस्था के रूप में बहुत अच्छआ काम कर रह है, हमारी शुभकामनाएं उसके साथ हैं।
सेमिनार में अपने विचार रखते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि- "नशा के सेवन से बल बुद्धि व समृद्धि का नाश होता है। नशा एक ऐसी समस्या है जो हर घर को बर्बाद कर रही है। इसकी गिरफ्त में आकर युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। हमें किसी भी तरह से समाज में मादक पदार्थ, ड्रग्स, हेरोइन का चलन बंद करने की जरुरत है। नशे की वजह से आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। नशा परिवारों में कलह का कारण बन रहा है जिसका सीधा असर समाज पर पड़ता है। समाज को नशे से दूर रखने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने नशामुक्ति अभियान को सफस बनाने के लिए महिलाओं से आगे कमान संभालने की अपील की।"
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case Verdict: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं होगी 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि "नशा मुक्ति अभियान केवल प्रशासन के बूते की बात नहीं है, इसके लिए समाज को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि योजना बनाकर अत्यंत गरीब क्षेत्र के बच्चों के ऊपर ध्यान देने की व सुधार कार्यक्रम चलाने की आवश्कता है। सेवानिवृत्त डीएसपी वीरेंद्र यादव ने कहा कि एक इंटरनेशनल साजिश के तहत हमारे देश को बर्बाद करने की साजिश चल रही है और इसके लिए युवा वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। युवा वर्ग ही किसी देश का भविष्य होते हैं और उनको निशाना बना कर किसी भी समाज और राष्ट्र को कमजोर बनाया जा सकता है l उन्होंने कहा कि यह दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहर के मेडिकल स्टोर से भी कुछ लोग नशे के लिए सिरप का सेवन कर रहे हैं। "
Advertisement
सेमिनार में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के. पी. दूबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "‘नमन’ की ओर से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में उनके डॉक्टर्स साथियों की ओऱ से चिकित्सीय सेवा, निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था कर नमन परिवार के इस महाअभियान में अपनी सेवा देने के लिए संकल्पित हैं। नशा मुक्ति के लिए आयोजित सेमिनार में आर.एम. एस. स्कूल की प्रिन्सिपल परिणिति शुक्ला ने इसके उन्मूलन के लिए अभिभावकों की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब तक अभिभावक सचेत एवं जागरूक नहीं होंगे तब तक इस अभियान के सफल होने पर सवाल उठते रहेंगे। अभिभावकों को बच्चों की रोजमर्रा के क्रिया कलापों परह नजर रखने की जरुरत है।"
कार्यक्रम मौजूद चमकता आईना के सम्पादक बृजभूषण सिंह और न्यू इस्पात मेल के संपादक जय प्रकाश राय ने भी नशा उन्मूलन पर अपने विचार रखे साथ ही नमन के इस कार्य की सराहना करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया l
Advertisement
इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2022: हिमाचल में चुनाव की तारीखों का ऐलान, मतदान 12 नवंबर को, 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
सेमिनार के संचालन पप्पू राव के साथ जुगनू पांडे ने किया l इस खास मौके पर प्रोफ़ेसर नवनीत कुमार , राघवेन्द्र शर्मा,साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महेंद्र सिंह, क्रीडा भारती के राजीव कुमार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के धनुर्धर त्रिपाठी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सार्थक कुमार अग्रवाल, लिप्पू शर्मा , रिफ्यूजी कॉलोनी कृष्णा मंदिर कमेटी के जितेंद्र चावला, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड से गुरुचरण सिंह बिल्ला, तीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुरजीत सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के दमन, जंबू अखाड़ा के बंटी सिंह, कराटे एसोसिएशन के सरजू राम, अर्पण संस्था के महेश मिश्रा,बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, अटल फाउंडेशन के बबलू कुमार, रंजीत कुमार, झारखंड क्षत्रिय संघ के अभय सिंह, युवा ब्रिगेड से किशोर ओझा, विनोद ओमांग, मुखी समाज के सदस्य शेखर मुखी, बिट्टू मुखी, सुदेश मुखी, युवा जन सेवा समिति के विवेक कामंत, संयुक्त छात्र संघ के धीरज चौधरी, जन सेवा संघ के सूरज साह, अखिल भारतीय गंडा समाज के राहुल हरिपाल, तार कंपनी गुरुद्वारा नौजवान समिति के सतविंदर सिंह, तूरी समाज के रोहन लाल सहित कई संस्था के लोग मौजूद रहे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 14 October 2022 at 15:57 IST
