अपडेटेड 29 December 2024 at 14:52 IST
Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे फिर से खोला गया, भारी बर्फबारी के चलते किया गया था बंद
भारी हिमपात के कारण हालांकि मुगल रोड, सिंथन दर्रे, सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय मार्ग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंतर-जिला मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे।
- भारत
- 2 min read

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात के कारण एक दिन तक बंद रहने के बाद 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया, जिससे जाम में फंसे वाहन अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भारी हिमपात के कारण हालांकि मुगल रोड, सिंथन दर्रे, सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय मार्ग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंतर-जिला मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे।
एक यातायात अधिकारी ने बताया, ‘सड़क के विभिन्न हिस्सों पर जमा बर्फ को हटाने के बाद राजमार्ग को आज फिर से खोल दिया गया है।’ उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने एक परामर्श में कहा, 'राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी है। यात्रियों को अनुशासन का पालन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वाहनों को आगे निकालने की कोशिश से जाम लग सकता है।'
Advertisement
साथ ही यात्रियों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है, क्योंकि बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क पर फिसलन है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड बर्फ जमा होने के कारण बंद रहा।
Advertisement
इसी प्रकार भारी हिमपात के कारण किश्तवाड़ में सिंथन दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात योग्य बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 14:52 IST