Published 07:21 IST, September 25th 2024
जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग खत्म, दूसरे चरण में 56.05 फीसदी हुआ मतदान
India News: आज जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की 26 सीटों पर वोटिंग शाम 7 बजे तक खत्म हुई। वहीं, हरियाणा चुनाव के लिए सियासी पारा हाई रहा। तिरुपति प्रसाद विवाद पर भी हंगामा जारी है। इसके अलावा शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की।
23:47 IST, September 25th 2024
India News: मुंबई में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
India News: मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, "IMD ने 26 सितंबर की सुबह तक मुंबई और उपनगरों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सभी मुंबई के लोगों से अनुरोध है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर के अंदर ही रहें। कृपया सुरक्षित रहें। किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें।"
23:47 IST, September 25th 2024
India News: शतरंज की गोल्डेन गर्ल ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने जाहिरल की खुशी
India News: 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने कहा, "अब मेरी प्रेरणा कम हो गई है, मैं स्वर्ण जीतना चाहती थी और हम पहले ही जीत चुके हैं...टीम चैम्पियनशिप, इसमें बहुत ऊर्जा लगती है और बहुत तनाव होता है...क्योंकि आप पूरी टीम के लिए खेल रहे होते हैं...मैं ऐतिहासिक टीम का हिस्सा हूं...मैं ऐसे ही खूबसूरत नोट पर समापन करना चाहती हूं..."
23:48 IST, September 25th 2024
India News: विश्व बैंक समूह के दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर से मिले सीएम योगी
India News: सीएम योगी ने लखनऊ में विश्व बैंक समूह के दक्षिण एशिया क्षेत्र के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर से मुलाकात की।
21:36 IST, September 25th 2024
India News Live: 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे CM योगी
India News Live: CM योगी 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे। कल जम्मू कश्मीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम योगी छंब विधानसभा में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे रामगढ़ विधानसभा में चुनावी रैली करेंगे। फिर 3.15 बजे आर एस पुरा विधानसभा में उनकी सभा होगी।
20:55 IST, September 25th 2024
India News Live: पूर्व BJP विधायक सूर्यकांता के निधन पर पीएम ने जताया शोक
India News Live: पूर्व BJP विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए लिखा, "राजस्थान के सूरसागर की पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। क्षेत्र में जनकल्याण के अपने कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। हाल की मेरी जोधपुर यात्रा के दौरान उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था, जब उन्होंने विशेष रूप से एयरपोर्ट आकर मुझे आशीर्वाद दिया। शोक की इस घड़ी में मैं उनके प्रशंसकों और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!"
20:22 IST, September 25th 2024
India News Live: कंगना रनौत के बयान को लेकर भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा
India News Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...(भाजपा की) थोड़ी बहुत स्थिति सुधरने जाती है तो कंगना रनौत जैसे सांसदों का बयान सामने आ जाता है और वे फिर वहीं के वहीं हो जाते हैं। हरियाणा में भाजपा के लिए कहीं कोई गुंजाइश है ही नहीं।"
19:38 IST, September 25th 2024
India News Live: PM मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से की मुलाकात
India News Live: भारत के फ्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम से आज शाम को मुलाकात की।
19:31 IST, September 25th 2024
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म
India News Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में की वोटिंग खत्म हुई। दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले की ओर से ये जानकारी साझा की गई है।
19:25 IST, September 25th 2024
India News Live: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा
India News Live: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कश्मीर में भाजपा ने संसद से राजनीति चलाई है। जिन लोगों को वे जिताने में मदद करते हैं, उन्हें पैसे देते हैं और प्रशासन के जरिए उनका साथ देते हैं... जब उनकी रैलियों में आजादी और पाकिस्तान के नारे लगते हैं तो भाजपा वाले खुश हो जाते हैं ये सोचकर की कल ये जीतकर आएंगे और हमारी सरकार बनाने में मदद करेंगे।"
19:07 IST, September 25th 2024
India News Live: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान बिजली के खंभे में लगी आग
India News Live: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के रोड शो के दौरान भारत माता चौक के पास सुपर बाजार रोड पर एक बिजली के खंभे में आग लग गई, जिसके बाद उनके रोड शो का मार्ग बदल दिया गया। बाद में आग बुझा दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ।
17:53 IST, September 25th 2024
India News Live: असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन की बैठक में शामिल हुए सीएम हिमंता
India News Live: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम समझौते के खंड 6 के कार्यान्वयन पर बैठक की अध्यक्षता की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि वह 15 सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए AASU के साथ चर्चा करे जो केंद्र सरकार के दायरे में हैं। हम 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे। हम एक महीने के भीतर एक कार्य योजना तैयार करेंगे और 25 अक्टूबर को AASU के साथ बैठक का दूसरा चरण होगा। हम अगले साल 15 अप्रैल तक समिति की 52 सिफारिशों को लागू करने का प्रयास करेंगे।"
17:51 IST, September 25th 2024
India News Live: उनकी सात पीढ़ियां भी धारा 370 नहीं ला सकती: शिवराज सिंह चौहान
India News Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC का गठबंधन तो हो गया है लेकिन दिल मिले हुए नहीं हैं। दोनों पार्टियों के घोषणापत्र भी अलग-अलग हैं। दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है केवल मीडिया के द्वारा बातचीत हो रही है.... जब से वे(राहुल गांधी) अमेरिका में भारत के खिलाफ बोलकर आए हैं तब से कांग्रेस उन्हें छिपा रही है। कांग्रेस को लगता है कि अगर राहुल गांधी प्रचार के लिए जाएंगे तो उससे उनके वोट पर असर पड़ेगा।"
17:27 IST, September 25th 2024
BJP में शामिल हुए प्रवीण कुमार
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रवीण कुमार ने कहा, "बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं और हमारे पूर्व विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी जी के ही कार्यकाल में ही हमारे विधानसभा में काम हुए उसके बाद नहीं हुए। इन सब चीज़ों से मैं प्रभावित हुआ और बीजेपी में शामिल हुआ।"
15:50 IST, September 25th 2024
India News Live: जम्मू-कश्मीर चुनाव पर सैयद शाहनवाज हुसैन का बयान
India News Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC का गठबंधन तो हो गया है लेकिन दिल मिले हुए नहीं हैं। दोनों पार्टियों के घोषणापत्र भी अलग-अलग हैं। दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है केवल मीडिया के द्वारा बातचीत हो रही है.... जब से वे(राहुल गांधी) अमेरिका में भारत के खिलाफ बोलकर आए हैं तब से कांग्रेस उन्हें छिपा रही है। कांग्रेस को लगता है कि अगर राहुल गांधी प्रचार के लिए जाएंगे तो उससे उनके वोट पर असर पड़ेगा।"
15:49 IST, September 25th 2024
India News Live: AAP प्रमुख केजरीवाल ने हरियाणा में जनसभा को किया संबोधित
India News Live: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं आपको 5 गारंटी देकर जा रहा हूं... पहली गारंटी है कि मैं आपकी बिजली मुफ्त कर दूंगा... दूसरी गारंटी जैसे दिल्ली में शानदार अस्पताल और मौहल्ला क्लीनिक बनाए थे वैसे ही हम आपके लिए भी शानदार सिविल अस्पताल बनाएंगे... तीसरी गारंटी आपके बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे... चौथी गारंटी 18 वर्ष की आयु से अधिक हर महिला के खाते में 1000 रुपये महीना दिए जाएंगे... जिसकी भी सरकार बनेगी, सरकार अरविंद केजरीवाल के बिना नहीं चलेगी... हरियाणा की सरकार हमारे बिना नहीं बनेगी।"
15:46 IST, September 25th 2024
India News Live: सीएम मोहन चरण माझी ने पार्टी कार्यकर्ता के घर किया भोजन
India News Live: ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने एक पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर दोपहर का भोजन किया। खाना खाने के बाद सीएम माझी ने कहा, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विशाल सदस्यता अभियान के तहत मैंने एकाम्र विधानसभा क्षेत्र में एक सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैंने एक दलित परिवार के घर पर दोपहर का भोजन भी किया।"
14:54 IST, September 25th 2024
आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने HC में दायर की याचिका
बदलापुर मामले में आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आरोपी अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने मामले की विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराने की मांग की है। अन्ना शिंदे ने वकील अमित कटरनवारे के जरिए दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके बेटे की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की गई है।
14:52 IST, September 25th 2024
J&K में दोपहर 1 बजे तक 36 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93% मतदान हुआ।
14:50 IST, September 25th 2024
MUDA मामले में कर्नाटक लोकायुक्त करेगी जांच
बेंगलुरु की विशेष अदालत ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA मामले में कर्नाटक लोकायुक्त के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जांच का आदेश पारित किया। कर्नाटक लोकायुक्त की मैसूरु जिला पुलिस MUDA घोटाले की जांच करेगी और 3 महीने में रिपोर्ट पेश करेगी। याचिकाकर्ता कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने एक निजी शिकायत के साथ जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
13:07 IST, September 25th 2024
दिल्ली में प्रदूषण पर क्या बोले गोपाल राय?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "NCR के राज्यों में बढ़ने वाले प्रदूषण स्तर का प्रभाव दिल्ली पर पड़ता है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र सरकार की भी ज़रूरत हमें पड़ती है। जब सभी एजेंसियां और सरकारें मिलकर काम करेंगी, तभी प्रभावी तरीके से प्रदूषण से लड़ा जा सकता है। इसीलिए हमारी सरकार 'मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें' थीम पर चलकर हमारी सरकार विंटर एक्शन प्लान पर काम करेगी। हमारे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है।"
13:05 IST, September 25th 2024
जम्मू-कश्मीर चुनावों में विजयी होगी BJP- रामदास अठावले
जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं। भाजपा इन चुनावों में विजयी होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कम हुआ है। जम्मू-कश्मीर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है..."
13:04 IST, September 25th 2024
बहुत खुशी है कि उत्साह से मतदान हो रहा- CEC राजीव कुमार
जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वो ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक कि उन इलाकों में भी जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।"
12:12 IST, September 25th 2024
सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ। 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग जारी है।
11:37 IST, September 25th 2024
अल्ताफ बुखारी ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष और चनापोरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अल्ताफ बुखारी ने वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुबारकबाद यह उनकी ही कोशिशों का नतीजा है कि चुनाव हो रहे हैं। सरकार को प्रतिक्रिया देनी चाहिए, यह बदलाव जो लोगों के सोच में दिख रहा है वह अच्छा है। उन्हें उम्मीद है कि अब उनका (जनता) खास ध्यान रखा जाएगा। मेरी अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से निकल कर अपना मतदान करें।"
10:41 IST, September 25th 2024
चुनाव प्रक्रिया देखने श्रीनगर पहुंचे डिप्लोमैट्स
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव देखने के लिए विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के बेमिना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पहुंचा। इनमें अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया, फिलीपींस शामिल हैं।
10:39 IST, September 25th 2024
फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर संग किया मतदान
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
09:28 IST, September 25th 2024
दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद- उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम 10 साल से (चुनावों के लिए) इंतजार कर रहे हैं और पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है और सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है। हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं।"
09:24 IST, September 25th 2024
JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने बडगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है।पिछले 10 सालों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं।"
08:35 IST, September 25th 2024
मतदान के लिए लोगों में उत्साह- जिला निर्वाचन अधिकारी
जम्मू-कश्मीर के रियासी में जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा, "436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं। कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है।"
08:10 IST, September 25th 2024
भारी संख्या में आएं और मतदान करें- कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तकार अहमद
राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तकार अहमद ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें लोग 10 साल बाद वोट डाल रहे हैं। मैंने अभी मतदान केंद्र की जांच की, हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र है। लोगों में बहुत उत्साह है और वे मतदान कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में आएं और मतदान करें..."
07:47 IST, September 25th 2024
रवींद्र रैना ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना वोट डालने पहुंचे। वीडियो मतदान केंद्र संख्या 90 से है।
07:28 IST, September 25th 2024
लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं- PM मोदी
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वोटिंग की अपील की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।"
07:25 IST, September 25th 2024
BJP उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा ने की पूजा
श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र से कटरा से BJP उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा दूसरे चरण के मतदान से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना करते हुए।
07:24 IST, September 25th 2024
दिल खोलकर मतदान करें जम्मू-कश्मीर की जनता- रवींद्र रैना
जम्मू-कश्मीर BJP प्रमुख और नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "आज दूसरे दौर का मतदान है और मैं उम्मीद करता हूं कि जबरदस्त मतदान होगा। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता से निवेदन करता हूं कि दिल खोल कर मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें। नए और खुशहाल जम्मू-कश्मीर के लिए मतदान करें जिससे अमन शांति आगे भी बरकरार रहे।"
07:18 IST, September 25th 2024
मायावती की हरियाणा में रैलियां
BSP सुप्रीमो मायावती आज हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी। वह गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। जान लें कि बीएसपी और इनेलो मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
07:18 IST, September 25th 2024
हरियाणा के गोहाना में आज PM मोदी की रैली
आज पीएम मोदी हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि 25 सितंबर को गोहाना में उनकी रैली होगी, जिसमें 22 विधानसभाओं से कार्यकर्ता और उम्मीदवार शामिल होंगे। इनमें से 9 विधानसभा रोहतक, 9 विधानसभा सोनीपत की और 4 विधानसभा पानीपत की शामिल हैं।
07:18 IST, September 25th 2024
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। छह जिलों की 26 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें तीन जिले जम्मू डिवीजन में हैं और तीन जिले घाटी के शामिल हैं। तीसरे और अंतिम चरण के लिए जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं 8 अक्टूबर को मतगणना का दिन है।
Updated 23:48 IST, September 25th 2024