sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 07:04 IST, October 1st 2024

ईरान का इजरायल पर अबतक का सबसे बड़ा अटैक, दागी 400 मिसाइलें

इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। इजरायल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Iran Fires Ballistic Missiles At Israel
Iran Fires Ballistic Missiles At Israel | Image: X

23:42 IST, October 1st 2024

इजरायल पर ईरान का हमला, IDF ने जारी किया वीडियो

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि ईरान ने मुस्लिमों, ईसाइयों और यहूदियों के पवित्र स्थल यरूशलेम के पुराने शहर पर मिसाइलों की बारिश की है। IDF ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। 


23:30 IST, October 1st 2024

बदले की जगह और समय हम तय करेंगे- IDF

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है और सायरन बज रहे हैं। IDF ने कहा है कि 'सही समय पर इजरायल जवाब देगा। बदले की जगह और समय हम तय करेंगे। फिलहाल नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।' IDF के प्रवक्ता ने कहा है कि खुद को बचाने के लिए किसी हद तक जाएंगे। वहीं, हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।



23:27 IST, October 1st 2024

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव

ईरानी हमले के बाद पूरे इजरायल में आयरन डोम एक्टिव हो गया है। पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं। ईरान के मिसाइल हमले के बाद लोगों को बंकरों में जाने के लिए कहा गया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी बंकर में चले गए हैं। बंकर से ही पूरे हालात पर नेतन्याहू नजर बनाए हुए हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने बंकर में ही आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।


22:20 IST, October 1st 2024

ईरान ने इजरायल पर दागी बैलेस्टिक मिसाइल, IDF का दावा

इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान ने बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। इजरायल ने नागरिकों को बम शेल्टर में रखा है। 



21:24 IST, October 1st 2024

कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल 'लज्जा' बनाया गया

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले की थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल 'लज्जा' बनाया गया है।


21:21 IST, October 1st 2024

लाडली बहना योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम- सीएम मोहन यादव

महाराष्ट्र: लाडली बहना योजना पर मध्य प्रदेश के मुख्यममंत्री मोहन यादव ने कहा, "यह बहुत अच्छी योजना है और यह योजना कई राज्य अपना रहे हैं... नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह एक उल्लेखनीय और ठोस कदम है... विपक्ष ने कभी खुद किसी के लिए कुछ नहीं किया... उन्हें लग रहा है कि हमारी(भाजपा) इन योजनाओं की बलबूते उनकी कुर्सी खिसक जाएगी... इन्हीं योजनाओं के बल पर समाज का दिल जीता जाता है... निश्चित रूप से आने वाले समय में (महाराष्ट्र में)भाजपा पुन: सरकार बनाएगी।"



20:30 IST, October 1st 2024

इंदिरापुरम के वैभवखंड में 4 दुकानों में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश  के गाजियाबाद इंदिरापुरम के वैभवखंड में स्थित 4 दुकानों में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।


20:27 IST, October 1st 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की।



20:27 IST, October 1st 2024

PM मोदी के दौरे से झारखंडवासियों में बहुत उत्साह-चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। झारखंडवासियों में बहुत उत्साह है। इस राज्य का विकास होगा और विकास की गति बढ़ेगी। वे जब-जब यहां आते हैं तो कोई न कोई नई और अच्छी योजना लेकर आते हैं जिससे झारखंड की जनता लाभान्वित होती है... पूरा झारखंड उत्साहित है।"


19:34 IST, October 1st 2024

जमैका के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।



19:33 IST, October 1st 2024

राहुल गांधी साफ झूठ बोलते हैं शर्म भी नहीं आती- शिवराज सिंह चौहान

हरियाणा: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी मोदी विरोध में ऐसे पागल हैं, ऐसे झूठ बोलते जाते हैं जैसे पता नहीं दुनिया भर के झूठे मरे होंगे तब इनका जन्म हुआ होगा। साफ झूठ बोलते हैं शर्म भी नहीं आती। खरगे साहब ने कहा कि वह तब तक नहीं मरेंगे जब तक पीएम मोदी को हटा नहीं देते, दादा कृपया 1000 साल जिएं...क्या राजनीति में इतनी दुर्भावना होनी चाहिए?..."


19:32 IST, October 1st 2024

MVA की बैठक में लगभग 288 सीटों पर चर्चा हुई- जितेंद्र आव्हाड

महाराष्ट्र: MVA की बैठक पर NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "बहुत लंबी चर्चा हुई। कोई मनमुटाव नहीं है, आनंद से चर्चा हो रही है... लगभग 288 सीटों पर चर्चा हुई है..."



18:46 IST, October 1st 2024

जूनियर डॉक्टरों की मांग पूरी होनी चाहिए- सुकांत मजूमदार

आरजी कर मामले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "जूनियर डॉक्टरों की जो मांग है हम मानते हैं कि वो पूरी होनी चाहिए, उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए लेकिन यह सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है जो इस सरकार की नाकामी है... पूरा पश्चिम बंगाल ही 'थ्रेट कल्चर' पर चल रहा है... डॉकटर कैसे आंदोलन करेंगे यह वही निर्णय लेंगे लेकिन हम मानते हैं कि उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए।"
 


17:42 IST, October 1st 2024

जम्मू-कश्मीर: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया।

बांडीपोर-63.33%   
बारामूला-55.73%   
जम्मू-66.79%    
कठुआ- 70.53%   
कुपवाड़ा-62.76%    
सांबा-72.41%    
उधमपुर-72.91%



17:39 IST, October 1st 2024

अग्निवीर योजना जवानों की जेब से पैसा छीनने का तरीका- राहुल गांधी

हरियाणा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यहां पर अडानी-अंबानी और अरबपतियों के लिए सबकुछ होता है.... अग्निवीर योजना का क्या मतलब है?... इस योजना का एक ही लक्ष्य है कि पहले जो देश के जवानों की जेब में पैसा जाता था... अग्निवीर योजना उस पैसे को छीनने का तरीका है... इस योजना का सच्चा नाम है अडानी योजना होना चाहिए जिसका लक्ष्य हिंदुस्तान का डिफेंस बजट जो पहले जवानों की पेंशन में जाता था... वो पैसा मोड़कर अडानी की जेब में डाला जाए।"


17:36 IST, October 1st 2024

UP में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं उसकी जड़ में समाजवादी पार्टी- केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA मैच न होने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "DNA की रिपोर्ट आने के बाद जिसका भी DNA मैच हुआ है उसका भी रिश्ता समाजवादी पार्टी से है... अनेक घटनाएं और उत्तर प्रदेश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं उसकी जड़ में समाजवादी पार्टी है।"



17:34 IST, October 1st 2024

कोलकाता: डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से रवींद्र सदन तक मार्च निकाला

पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से रवींद्र सदन तक मार्च निकाला।


16:35 IST, October 1st 2024

कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की- पीएम मोदी

कांग्रेस को लगता था 10 साल हो गए,  हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। ये ही गलत फहमी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में भी थी, वहां कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लग गए थे। लेकिन वोटिंग के दिन मध्यप्रदेश की जनता ने दिन में तारे दिखा दिए, आइना दिखा दिया। राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को बीजेपी के खिलाफ भड़काने की भारी कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस धड़ाम हो गई। अब हरियाणा में भी ये ही होने जा रहा है। हरियाणा में कांग्रेस के भीतर कलह मची हुई है और हरियाणा के लोग इसे देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की  है, बापू-बेटी की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे, वो देख रहे हैं, बीजेपी सबको अवसर दे रही है। 



16:34 IST, October 1st 2024

हरियाणा की धरती ने गीता का संदेश दिया- पीएम मोदी

हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, केंद्र में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा वहीं  रहता है। आपने दिल्ली में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाई। यहां तीसरी बार बीजेपी  सरकार बनाना आप लोगों ने तय कर  लिया है।  हरियाणा की धरती ने गीता का संदेश दिया। हरियाणा ने हमें सिखाया मेहनत से कर्म करो। कांग्रेस का फॉर्मूला ना काम करो, ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है। बीजेपी की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाना है। 


15:46 IST, October 1st 2024

जम्मू-कश्मीर: तीसरे चरण में 3 बजे तक 56.01% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान दर्ज किया गया।  

बांडीपोर-53.09%  
बारामूला-46.09%   
जम्मू-56.74%   
कठुआ- 62.43%  
कुपवाड़ा-52.98%   
सांबा-63.24%   
उधमपुर-64.43%



15:36 IST, October 1st 2024

ममता डॉक्टरों का विश्वास खो रहीं, ये बंगाल के लिए शुभ संकेत नहीं - जेडीयू

जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराध के मामले में जो राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया है वो चिंताजनक है... बेटियों के साथ कहीं भी कुछ भी हो वो सामाजिक महापाप है और ऐसे पाप पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देने से बेहतर यह होता कि कानून अपनी कार्रवाई तेजी से करे... चिकित्सा जगत के लोग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जो मानवता की सेवा करते हैं। अगर आप उनका विश्वास खो रहे हैं तो यह पश्चिम बंगाल के लिए शुभ संकेत नहीं है।"


15:34 IST, October 1st 2024

हरियाणा: कांग्रेस की सरकार बनी तो 500 रुपए में सिलेंडर- राहुल गांधी

हरियाणा: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जब हम सत्ता में आएंगे, तो (LPG) गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा...हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे..."



15:33 IST, October 1st 2024

किसान की सेवा ही भगवान की पूजा है- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम किसान प्रतिनिधियों और किसान संगठनों से मिलकर उनसे संवाद करेंगे, उनके सुझावों और समस्याओं पर चर्चा करेंगे और समाधान पर विचार करेंगे। आज भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के अध्यक्ष और संयोजक सहित सभी साथी यहां आएं...उन्होंने कृषि की लागत कम करने से लेकर लाभकारी मूल्य दिलाने और फसलों को पानी के भराव से बचाने के लिए, अच्छा कीटनाशक और बीज मिल सकें, इस पर उनके सुझाव आएं हैं...यह चर्चा मेरे लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि किसान की सेवा ही भगवान की पूजा है...उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं, जिस पर हम काम करेंगे..."


14:24 IST, October 1st 2024

J&K Elections: दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ।

बांदीपुर-42.67%
बारामुल्ला-36.60%
जम्मू-43.36%
कठुआ-50.09%
कुपवाड़ा-42.08%
सांबा-49.73%
उधमपुर-51.66%



14:21 IST, October 1st 2024

रोहतक में CM धामी की रैली

रोहतक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा की प्रगति और विकास के लिए कई काम किए हैं। पिछले 10 सालों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। हरियाणा सरकार ने कई योजनाओं के जरिए गरीबों, किसानों और मजदूर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है..."


12:52 IST, October 1st 2024

चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह- अनिल विज

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है। आज से पहले कभी लोगों में इतना उत्साह देखने को नहीं मिला।"



12:41 IST, October 1st 2024

जमैका के प्रधानमंत्री संग PM मोदी की द्विपक्षीय बैठक

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


12:04 IST, October 1st 2024

J&K Elections: कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ।

बांदीपुर-28.04%
बारामुल्ला-23.20%
जम्मू-27.15%
कठुआ-31.78%
कुपवाड़ा-27.34%
सांबा-31.50%
उधमपुर-33.84%



12:03 IST, October 1st 2024

CM एकनाथ शिंदे ने की गोविंदा से बात

CMO ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता गोविंद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को गोविंदा की बेहतर देखभाल करने के निर्देश भी दिए हैं। 


12:02 IST, October 1st 2024

जमैका के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी

दिल्ली में जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।



09:47 IST, October 1st 2024

सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60% मतदान हुआ।

बांदीपुर-11.64%
बारामुल्ला-8.89%
जम्मू-11.46%
कठुआ-13.09%
कुपवाड़ा-11.27%
सांबा-13.31%
उधमपुर-14.23%


09:45 IST, October 1st 2024

पिछले चरणों में वोट प्रतिशत बढ़ा- BJP नेता कविंदर गुप्ता

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं, लोगों में उत्साह है। पिछले चरणों में वोट प्रतिशत बढ़ा है। आज लोगों ने लोकतंत्र के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की है। मुझे विश्वास हे कि 8 अक्टूबर को जो सरकार बनेगी, वो लोकतंत्र के हित में होगी और BJP के पक्ष में होगी..."



09:42 IST, October 1st 2024

'जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के पर्व में भाग लिया'

जम्मू-कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान पर प्रदेश BJP अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में विधआनसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया है। बहुत अच्छे से यह चुनाव संपन्न हुए हैं।"


08:58 IST, October 1st 2024

भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से वोट डाला। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र का उत्सव है, यह न केवल जम्मू में बल्कि कई वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है। भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं। दस साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और इस बार लगभग 50 साल के बाद बाकी के प्रदेशों की तरह पांच साल के लिए विधानसभा का चुनाव हो रहा है। इमरजेंसी के समय के इंदिरा गांधी ने एक संशोधन लाया था जिसमें लोकसभा-विधानसभा का कार्यकाल बढ़ाकर छ: साल कर दिया गया था, यहां तब NC को अधिकार था कि वह केंद्र के संशोधन अपनाए या नहीं। अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया।"



08:56 IST, October 1st 2024

सौरभ भारद्वाज-मनीष सिसोदिया ने किया सड़कों का निरीक्षण

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने अलकनंदा, सीआर पार्क क्षेत्र में सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की मुहीन दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाना है और इसका असर अब दिख रहा है। हम निरीक्षण कर रहे हैं। सड़कों को जल्द ठीक किया जा रहा है। विधायकों-मंत्रियों को इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं।"


08:00 IST, October 1st 2024

गोपाल राय ने गोकलपुरी में किया सड़कों का निरीक्षण

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने गोकलपुरी इलाके में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया।



07:59 IST, October 1st 2024

BJP उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने डाला वोट

जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से BJP उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, "प्रजातंत्र में यह सबसे बड़ा पर्व होता है और जनता लंबे समय से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा के चुनाव का इंतजार कर रही थी। लोगों को बहुत सी अपेक्षाएं हैं, लोगों में उत्साह है।"


07:58 IST, October 1st 2024

मतदान के लिए लगी लंबी कतारें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। जम्मू के एक मतदान केंद्र पर मतदाता वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं।



07:20 IST, October 1st 2024

जम्मू में गुलाम नबी आजाद ने किया मतदान

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इसके बाद वह अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते नजर आए। 


07:11 IST, October 1st 2024

वोट जरूर डालें- PM मोदी की जनता से अपील

अंतिम चरण की वोटिंग के दौरान पीएम मोदी ने जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।"



07:09 IST, October 1st 2024

वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए- गुलाम नबी आजाद

जम्मू में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा, "10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए, अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए। वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए।"


07:03 IST, October 1st 2024

J&K Elections: BJP उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने की पूजा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डालने से पहले BJP उम्मीदवार विक्रम रंधावा ने बावे वाली माता काली मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने कहा, " मैं माता रानी से आर्शीवाद लेने आया हूं कि माता रानी राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करें और जम्मू-कश्मीर को एक मजबूत राष्ट्र प्रदेश बनाने के लिए हमें ताकत देना। ये चुनाव जम्मू-कश्मीर को एक नई दिशा में ले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर ने इस बार अच्छा निर्णय लेने का फैसला बनाया है। तीसरा चरण भी सकारात्मक की ओर जा रहा है।"



07:01 IST, October 1st 2024

आज पलवल में PM मोदी की चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार करने मैदान में उतरेंगे। पलवल में वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे पलवल के गदपुरी ग्राउंड में उनकी यह रैली होगी। 


07:00 IST, October 1st 2024

जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण के लिए वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान का दिन है। आखिरी चरण में 40 सीटों पर 39.18 लाख से अधिक मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। 


Updated 23:47 IST, October 1st 2024